नई दिल्ली। अमेरिका की बहुराष्ट्रीय ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन डॉट कॉम आने वाले पांच वर्षों में भारत में लगभग 10 लाख लोगों को रोजगार देगी। रोजगार के ये अवसर अमेजन के टेक्नोलॉजी, इंफ्रास्ट्रक्चर और लोजिस्टिक्स नेटवर्क में होंगे। अमेजन ने पिछले छह वर्षों में देश में निवेश के जरिये तकरीबन 7 लाख लोगों को रोजगार दिया है। कंपनी ने एक बयान में कहा, “अमेजन की योजना 2025 तक भारत में 10 लाख नई नौकरियां पैदा करने की है। ये नौकरियां प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से मिलेंगी जिसमें इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, कौशल विकास, सामग्री निर्माण, खुदरा सहित लोजिस्टिक्स के क्षेत्र में होगी।”
अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस ने बुधवार को घोषणा की थी कि वह भारत में 1 अरब डॉलर (7 हजार करोड़ रुपये) का निवेश करेंगे। ये निवेश भारत में छोटे और मझोले उद्योगों को ऑनलाइन प्लेटफार्म पर लाने में मददगार साबित होगा।
अमेजन के प्रमुख बेजोस ने कहा, “हम भारत में अगले पांच वर्षों में 10 लाख लोगों को रोजगार देंगे।” बेजोस ने बुधवार को घोषणा की कि वह भारत में एक अरब डॉलर (7,000 करोड़ रुपये से अधिक) का निवेश करेंगे ताकि लघु एवं मध्यम उद्योगों को ऑनलाइन लाने में मदद की जा सके। कंपनी 2025 तक 10 अरब डॉलर मूल्य के भारत में निर्मित सामान के निर्यात को प्रतिबद्ध है। भारत में रोजगार सृजन और कौशल विकास पहलों को प्राथमिकता दी गई है। इसमें 2022 तक शहरी-ग्रामीण क्षेत्र के 40 करोड़ से अधिक लोगों को प्रशिक्षण देना शामिल है।
कंपनी ने बयान में कहा कि अमेजन की ओर से नौकरी देने की प्रतिबद्धता से व्यापारियों, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों में निवेश से सामाजिक समावेश और सामाजिक गतिशीलता के प्रयास सफल होंगे ताकि भारत में लोगों के लिए रोजगार खोजने, कौशल का विकास होने और उद्यमिता के अवसरों का विस्तार हो सके। भारत में नए निवेश से प्रतिभा को खोजने और निखारने में मदद मिलेगी, नौकरी के लिहाज से देखें तो इसमें सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियरिंग, क्लाउड कंप्यूटिंग, सामग्री निर्माण और ग्राहक सहायता शामिल हैं।