बरेली, 5 जनवरी। शहर के पाॅश इलाके राजेन्द्र नगर के आवास विकास मार्केट के व्यापारी मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं। कारण है नगर निगम का अतिक्रमण विरोधी अभियान। इसी अभियान के चलते व्यापारी खौफज़दा है, उनकी नींद उड़ी हुई है।
मंगलवार सुबह नगर निगम की अतिक्रमण विरोधी टीम के लोग राजेन्द्र नगर मार्केट में पहुंचे। यहां इन्होंने व्यापारियों को तीन दिन का अल्टीमेटम देते हुए बताया कि 7 जनवरी को इस मार्केट के अतिक्रमण को हटाया जाएगा। बताया गया कि दकानों में तोड़फोड़ के लिए हाईकोर्ट का आदेश है।
गौरतलब है कि इस मार्केट में 99 दुकानें हैं। पिछले दिनों सपना बैंगल स्टोर की दुकान को अनाधिकृत घोषित किया गया था। बताते हैं कि बैंगिल स्टोर के स्वामी ने अपनी दुकान को अन्य दुकानों की तरह ही बताया। इसी के बाद हाईकोर्ट ने पूरे मार्केट के लिए आदेश जारी कर दिया।
विक्रम ज्वैलर्स के हरिओम रस्तोगी और प्रकाश ज्वैलर्स के विधान रस्तोगी का कहना है कि हाईकोर्ट के इस आदेश के बाद यहां दुकानों में लगे टिन शेड और लोहे के एंगिल अतिक्रमण की श्रेणी में आ गये। लेकिन निगम बिना किसी नोटिस के आज दुकानें तोड़ने की बात कह रहा है। यह सरासर अन्याय है।
सत्यम टेण्ट के स्वामी सत्यम सक्सेना का कहना है कि अगर कोई अतिक्रमण है तो हम व्यापारी स्वयं ही इसे हटा लेंगे। बस नगर निगम हमें पैमाइश करके बता दे कि कितना अतिक्रमण है। उनका कहना है कि दुकानें आवास विकास की बनायी हुई हैं। इसके अलावा छोड़ी गयी सड़क यथावत है तो फिर दुकानें अतिक्रमण में कैसे आ गयीं। हां, टिनशेड या लोहे के एंगिल की बात है तो व्यापारी खुद ही हटाने के लिए तैयार है। बुधवार को मार्केट के समस्त व्यापारी एक साथ जाकर मेयर डा.तोमर से मिलकर समस्या का हल निकालने की मांग करेंगे। समाधान होने तक बाजार बंद ही रखा जाएगा।