नई दिल्ली। भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने टेनिस कोर्ट पर धमाकेदार वापसी की है। दो साल से ज्यादा समय के बाद वापसी करने वाली सानिया ने शनिवार को होबार्ट इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल के फाइनल में जीत हासिल कर खिताब अपने नाम किया।
सानिया ने अपनी यूक्रेन की जोड़ीदार नादिया किचेनोक के साथ यह यादगार जीत हासिल की। सानिया और उनकी जोड़ीदार ने पिछली बार की विजेता चीन की जोड़ी झांग शुइ और पेंग शुइ को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हराकर खिताब अपने नाम किया। मां बनने के बाद पहली बार किसी टूर्नामेंट में खेलने उतरी सानिया के लिए यह खिताबी बड़ी जीत है।
सानिया और उनकी जोड़ीदार नादिया को इस टूर्नामेंट में पांचवी जबकि चीनी खिलाड़ियों को दूसरी वरीयता दी गई थी। अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए सानिया और नादिया ने यहां जीत हासिल की।