नई दिल्ली। क्या आपका स्मार्टफोन अचानक स्लो हो जाता है? यदि इसका उत्तर हां है तो इसका एक कारण उसमें किसी भी तरह का ऐप डाउनलोड करना हो सकता है। इस तरह की बढ़ती शिकायतों को देखते हुए शोधकर्ताओं ने Google Play Store पर उपलब्ध ऐप पर शोध किया तो ऐसे 17 ऐप मिले जो यूजर्स के स्मार्टफोन में एक साथ बेहद ही खतरनाक ऐड भेज देते हैं। इसके चलते बैटरी ट्रेन हो जाती है तो कई बार फोन का सिस्टम ही क्रैश हो जाता है।
सिक्योरिटी कंपनी Bitdefender द्वारा खोजे गए ऐप को 550,000 से अधिक बार डाउनलोड किया गया है। इनमें रेसिंग गेम, बारकोड और क्यूआर-कोड स्कैनर, मौसम ऐप और वॉलपेपर शामिल हैं। इन ऐप को खोलने पर पॉप-अप विज्ञापन दिखते हैं जो सारी बैटरी ड्रेन कर देते हैं। ये सारे ऐप आपके फोन को काफी हद तक डिस्ट्रॉय कर सकते हैं। इनमें ज्यादातर ऐप QR कोड स्कैनर से संबंधित हैं।
अपने हैंडसेट से हटा दजिए ये ऐप
फाइल मैनेजर प्रो – मैनेजर एसडी कार्ड/एक्सप्लोरर, बारकोड स्कैनर, क्यूआर कोड – स्कैन एंड रीड बारकोड, क्यूआर एंड बारकोड स्कैन रीडर, कार रेसिंग 2019, 4K वॉलपेपर, QR कोड रीडर एंड बारकोड स्कैनर प्रो, स्क्रीन स्ट्रीम मिररिंग, क्लॉक एलईडी आदि।