निर्भया केस, Asha Devi,Indira Jai Singh,Nirbhaya case,sonia gandhi,

नयी दिल्ली। वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह (Indira Jaising) की निर्भया केस ( Nirbhaya Case) के दोषियों अर्थात निर्भया के बलात्कारियों की फांसी की सजा माफ करने की अपील की है। इस पर निर्भया की मां आशा देवी (Asha Devi) ने तीव्र ऐतराज जताया है। बता दें कि इंदिरा जयसिंह ने कहा था निर्भया की मां को सोनिया गांधी का अनुसरण करना चाहिए जिन्होंने राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी को माफ कर दिया था।

इंदिरा जयसिंह के इस माफी के बयान पर निर्भया की मां आशा देवी ने कहा- ’मुझे यकीन नहीं हो रहा है, उन्होंने (इंदिरा जयसिंह) ऐसी सलाह देने की हिम्मत भी कैसे की? मैं सुप्रीम कोर्ट में उनसे कई बार मिली हूं। एक बार भी उन्होंने मुझसे मेरा हालचाल नहीं पूछा और वह दोषियों की तरफ से बोल रही हैं। इस तरह के लोगों की जिंदगी बलात्कारियों को सपोर्ट करके ही चलती है। इन जैसों की वजह से रेप नहीं रुक रहे हैं।

निर्भया की मां ने कहा, इंदिरा जयसिंह मुझे सलाह देने वाली कौन होती हैं? सारा देश चाहता है कि दोषियों को फांसी हो। इनके जैसे लोगों की वजह से रेप पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पाता है।

बता दें कि जयसिंह ने ट्वीट करते हुए कहा, ’मैं आशा देवी के दर्द को पूरी तरह महसूस कर सकती हूं। मैंने उनसे सोनिया गांधी के उदाहरण का अनुसरण करने की अपील करती हूं, जिन्होंने नलिनी को माफ कर दिया और कहा कि वह उसके लिए मृत्युदंड नहीं चाहती। हम आपके (निर्भया की मां) साथ हैं लेकिन मौत की सजा के खिलाफ हैं।

निर्भया केस, Asha Devi,Indira Jai Singh,Nirbhaya case,sonia gandhi,

पहली फरवरी को होगी चारों दोषियों को फांसी

निर्भया के दोषियों को अब दिल्ली के तिहाड़ जेल में एक फरवरी को सुबह छह बजे फांसी होगी। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सतीश कुमार अरोड़ा ने शुक्रवार को मामले में चारों दोषियों को नया डेथ वारंट जारी किया।

कोर्ट ने ऐसा तिहाड़ जेल अधिकारियों द्वारा दोषी मुकेश की दया याचिका को राष्ट्रपति द्वारा खारिज किए जाने की सूचना के बाद किया। सरकारी अभियोजक इरफान अहमद ने इससे पहले दिन में चारों दोषियों के लिए नए सिरे से डेथ वारंट जारी करने की मांग की थी।

उन्होंने कोर्ट को सूचित किया है कि किसी भी फोरम पर कोई याचिका लंबित नहीं है। चारां दोषियों-मुकेश, विनय शर्मा, अक्षय ठाकुर और पवन गुप्ता को पहले 22 जनवरी को सुबह 7बजे फांसी दी जानी थी।

By vandna

error: Content is protected !!