आंवला (बरेली)। उप्र उघोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल की कैम्प कार्यालय में हुई बैठक में व्यापारियों ने एकस्वर में आंवला को जिला बनाने की मांग की। व्यापारियों ने कहा कि आंवला का पिछड़ापन जिला बनाकर ही दूर किया जा सकता है।
प्रदेश संगठन मंत्री सुनील गुप्ता ने कहा कि शीघ्र ही हमारा संगठन प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन सौंपकर आंवला को जिला बनाने की मांग करेगा। सुनील गुप्ता ने कहा कि खाद्य विभाग द्वारा व्यापारियों, छोटे दुकानदारों पर एवं सर्राफा व्यापारियों पर जिस प्रकार छापामारी की जाती है उससे व्यापारियों में रोश है। कहा कि आगामी मार्च में आंवला में एक बड़ा व्यापारी सम्मेलन आयोजित करने की योजना है, जिसमें प्रदेश भर के व्यापारी नेता एकत्रित होंगे।
बैठक में चौकी इंचार्ज अजीत प्रताप सिंह ने व्यापारियों से सुझाव मांगे। इस पर विजय गुप्ता, अमित शर्मा, मशकूर खान ने कहा कि सुबह कोचिंग जाने वाली छात्राओं को कुछ मजनूं टाइप लोगों से दिक्कत होती है। ई-रिक्शों से अक्सर नगर में जाम की समस्या बन जाती है। खासतौर से दिन में छोटी बाजार से कटरा मोड़ में अक्सर ई-रिक्शों से जाम हो जाता है। इसके अलावा रात्रि में सुरक्षा के लिहाज से गश्त बढ़ाए जाने की बात भी व्यापारियों ने कही।
चौकी इंचार्ज ने कहा कि सभी लोग पुलिस को सहयोग करें तथा अपने अपने सीसीटीवी कैमरे हमेशा ऑन रखे। बैठक में रामगोपाल गुप्ता, पंकज खण्डेलवाल, भानु प्रताप शर्मा सुशील चन्द्रा, राजेश सक्सेना, सुधीर अग्रवाल, रूपकिशोर शर्मा आदि मौजूद रहे।