भमोरा। भमोरा पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि दातागंज निवासी दो अफीम सप्लायर क्षेत्र में अफीम का सैंम्पल लेकर किसी बडे़ माफिया से डील के लिए आये हुए हैं। इस पर पुलिस ने दयाराम व लियाकत निवासी दातागंज को 60 व 68 ग्राम अफीम के साथ रंगे हाथ दबोचा। दोनों क्षेत्र में बड़े व्यापारी को सैम्पल जांच कराने आये आये थे। पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर थाने ले आयी।
मानसिक विक्षिप्त युवक ने दुकान पर की तोड़फोड़
भमोरा। आठ दिन पूर्व प्रधान पति पर जानलेवा हमला करने वालों की दुकान पर आज मानसिक विक्षिप्त युवक ने तोड़फोड़ की। ग्राम कटका रमन निवासी मुन्ना सिंह प्रधान पति का विवाद 10 दिन पूर्व बल्लिया के दिनेश गुप्ता व उनके पुत्रों के साथ हो गया था। आज पवन सिंह निवासी कटका रमन ने बंद दुकान में जाकर तोड़फोड़ की। सूचना पर पहुंचे एसओ भमोरा श्याम सिंह यादव से भी अभद्र व्यवहार किया। बाद में पता चला कि पवन सिंह मानसिक रोगी है, जिसपर एसओ भमोरा ने मानसिक रोगी के कागज देख उसे थाने से जमानत दी। सीओ आंवला रामप्रकाश ने घटना के विषय में जानकारी कर पीड़ित पक्ष से तहरीर देने की बात कही। एसओ भमोरा श्याम सिंह ने बताया पवन मानसिक रोगी है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जायेगी।