नई दिल्ली   भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 3 वनडे मैचों की सीरीज समाप्त होने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने ताजा वनडे रैंकिंग जारी की है। इस बार भी भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजों की ICC Men’s ODI Ranking में नंबर 1 पर विराजमान हैं जबकि टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा दूसरे पायदान पर हैं। हालांकि, इन दोनों खिलाड़ियों के बीच अंकों का अंतर का फी ज्यादा है। एकदिवसीय गेंदबाजों की रैंकिंग में भारत के ही जसप्रीत बुमराह शीर्ष पर हैं।

विराट कोहली की इस सीरीज से पहले रैंकिंग नंबर 1 ही थी लेकिन उनके 884 अंक थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो वनडे मैचों में शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने के चलते विराट कोहली को इस रैंकिंग में 2 अंकों का फायदा हुआ है। इस तरह विराट कोहली 886 अंकों के साथ नंबर वन पर बने हुए हैं जबकि रोहित शर्मा 3 अंकों की छलांग लगाकर 868 अंकों पर लपहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को इस सीरीज में 10 अंकों का फायदा हुआ है जिससे वे 7वें पायदान से छठे स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि केन विलियमसन एक पायदान खिसक गए हैं। आस्ट्रेलिया के शॉर्ट फॉर्मेट के कप्तान एरोन फिंच टॉप 10 में शामिल हो गए हैं। उनको 15 अंकों का फायदा हुआ है और वे 11वें से 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं।  

बल्लेबाजों की सीची में पाकिस्तान के बाबर आजम तीसरे, फॉफ ड्यू प्लेसिस चौथे, रॉस चेलर पांचवें, जो रूट आठवें और क्विंटन डीकाक नवें स्थान पर हैं। भारत के खिलाफ पूरी सीरीज में फ्लॉप रहे ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क को आइसीसी की वनडे रैंकिंग में बतौर गेंदबाज काफी नुकसान हुआ है। पैट कमिंस चौथे से पांचवें पायदान पर खिसक गए हैं जबकि मिचेल स्टार्क तीन पायदान नीचे चले गए हैं और अब वे 10वें स्थान पर हैं। भले ही जसप्रीत बुमराह के लिए ये सीरीज अच्छी नहीं गई है लेकिन वह अब भी बड़ी बढ़त के साथ दुनिया के नंबर वन गेंदबाज बने हुए हैं।  बुमराह टॉप 10 में एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं।

error: Content is protected !!