BareillyLive: एसआरएमएस रिद्धिमा में रविवार को बेला थिएटर कारवां की ओर से हास्य नाटक “कंजूस मियां दीवाने” का मंचन हुआ। प्रसिद्ध नाटककार मोलिर के इस प्ले का हिंदुस्तानी रूपांतरण का निर्देशन अमर शाह जी ने किया। इसमें बुजुर्ग मिर्जा, मरियम नाम की जवान लड़की से शादी करना चाहता है, जो वास्तव में उसके बेटे फर्रुख से मोहब्बत करती है। फर्रुख को जब यह खबर मिलती है, तो वह नाराज हो जाता है और मरियम को पाने के लिए हर संभव कोशिश करता है। मिर्ज़ा का वफादार नौकर नासिर है। जो मिर्ज़ा की बेटी अज़रा से प्यार करता है और इसीलिए वह मिर्जा के हर आदेश का पालन कर उसका दिल जीतना चाहता है। दूसरी ओर मिर्ज़ा चाहता है कि अज़रा का निकाह असलम नाम के अमीर व्यक्ति से हो। इसी सब के जद्दोजहद में नाटक की कहानी बढ़ती है,जिसमें हास्य की उत्पत्ति होती है। नाटक में मिर्जा शिखावत बेग का मुख्य किरदार अभी राणा ने निभाया। भरत कुमार (फर्रुख), करन कुकरेजा (नसीर), संस्कृति यादव (अजरा), अजय चौधरी (अल्फू), शिवानी वर्मा (मरियम), हरीश नायक (खेरा), प्रशांत खंडेलवाल (दलाल), अनुराग सिंह (हवलदार), अमर सिंह (असलम), सौरभ राय (नब्बू), गीता जैसवाल (फरजीना) ने भी अपनी भूमिकाओं को जीवंत किया और तालियां बटोरीं। नाटक में प्रकाश संचालन सोहन कुमार और संगीत अभिषेक कर्दम का रहा। इस मौके पर एसआरएमएस ट्रस्ट के चेयरमैन देवमूर्ति जी, आदित्य मूर्ति, ऋचा मूर्ति, डा.एसबी गुप्ता, डा. प्रभाकर गुप्ता, डा. अनुज कुमार, डा. रजनी अग्रवाल सहित शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!