गंगा जमुनी काव्योत्सव में बही गजलों और कविताओं की रसधारा, च्यवन हुए सम्मानित

BareillyLive : नोएडा (गौतम बुद्ध नगर) में संस्कार भारती एवं रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में एक गंगा जमुनी काव्योत्सव आयोजित हुआ जिसमें अनेक प्रांतो के कवियों और शायरों ने भागीदारी की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रख्यात शायर शाहिद अंजुम तथा अध्यक्ष सुप्रसिद्ध हास्य कवि बाबा कानपुरी तथा विशिष्ट अतिथियों में कवि ऋषि कुमार च्यवन, डॉ अशोक मधुप एवं रमेश प्रसून रहे तथा विशेष सानिध्य पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार नवाब सिंह नागर का रहा। मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के पश्चात कार्यक्रम विभावरी वत्स की सरस्वती वंदना एवं जे पी रावत जी के ध्येय गीत के साथ प्रारंभ हुआ, जिसमें अनेक प्रांतो से उपस्थित हुए शायरों और कवि कवियत्रियों ने अपनी अपनी रचनाओं से बड़ी संख्या में उपस्थित श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया गया।

इस अवसर पर काव्य पाठ करते हुए वरिष्ठ कवि पंडित साहित्य चंचल ने कहा–“कोटि कोटि कष्टों को सहकर जीवन जिसने पाला, फबती केवल धोती तन पर लगती शाल दुशाला”

युवा काव्य के हस्ताक्षर सतीश दीक्षित ने कुछ यूं कहा– “जब अपना ईमान सरकारें खोने लगती हैं, तब संसद की भी देखो दीवारें रोने लगती हैं”

वरिष्ठ कवि जेपी रावत जी ने पढ़ा– ” जीने का अधिकार सभी का पर मरने का भय कैसा, गर्व नहीं सम्मान हो सबका हम लेते हैं प्रण ऐसा ”

बरेली के वरिष्ठ कवि ऋषि कुमार च्यवन ने आग उगलते हुए कहा– “हो जिक्र हर जुबां पे वो कहानी चाहिए, इस देश पे मिटे जो वो जवानी चाहिए”

प्रसिद्ध वरिष्ठ शायर शाहिद अंजुम ने आईना दिखाते हुए कहा — “बस इतनी सी खुदाई चाहता हूं, भरत के जैसा भाई चाहता हूं”

प्रसिद्ध कवियत्री स्मिता श्रीवास्तव ने अपनी कविता प्रस्तुत करते हुए कहा– “आज है जो तेरा कल रहे ना रहे, कल की चिंता में हर पल गंवाता है क्यों”

इनके अलावा सत्यार्थ दीक्षित, गोपाल गुप्ता, आनंद नारायण, पूनम सागर, सुमित अग्रवाल, कुमार पंकज, ताबिश खैराबादी, विकास सक्सेना, मीनाक्षी दिनेश कुमार, कमल किशोर भारद्वाज, अरविंद भाटी, मोईन शादाब, पूनम सागर, सविता सिंह शमा, प्रेम सागर प्रेम, आनंद नारायण, ओमकार त्रिपाठी एवं अटल मुरादाबादी आदि काव्य अनुरागियों ने एक से एक बढ़कर प्रस्तुति दीं। उपस्थित कई अतिथियों ने भी अपने काव्य पाठ से समां बांध दिया और उनकी सुंदर एवं प्रभावशाली रचनाओं को सुनकर उपस्थित श्रोताओं ने अपनी तालियों से सभागार को गुंजायमान कर दिया। कार्यक्रम का सफल एवं सुंदर संचालन कवि साहित्य कुमार चंचल द्वारा किया गया। इस अवसर पर बरेली के वरिष्ठ कवि ऋषि कुमार च्यवन को सम्मानित भी किया गया।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago