BareillyLive : शनिवार को रोटरी भवन में शहर के गणमान्य लोगों ने किशोर कुमार को उन के ही गीतों से उन्हें श्रद्धांजलि दी। मानव सेवा क्लब ने एक गीत संगीत की एक शाम का आयोजन किया। जिसमें 20 से ज्यादा लोगों ने किशोर कुमार के एक से एक अच्छे गीतों पर प्रस्तुति दी। सर्वश्रेष्ठ गीत की प्रस्तुति पर प्रकाश चंद्र सक्सेना को ‘बेस्ट किशोर कुमार सिंगर एवार्ड’ से नवाज़ा गया। पुरस्कार स्वरूप हार, शाल, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज सेवी सुधीर गुप्ता, इं. के. बी.अग्रवाल, क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा और महासचिव सत्येंद्र कुमार सक्सेना ने प्रदान किया। कार्यक्रम में प्रो.वसीम बरेलवी के गीतों और गज़लों को डॉ. निधि मिश्रा और मधु वर्मा ने लयबद्ध किया। कार्यक्रम में सुधीर मोहन, मीरा मोहन, चित्रा जौहरी, शकुन सक्सेना, अरुणा सिंहा, जितेंद्र सक्सेना, राजीव सक्सेना काका, निधि मिश्रा, रश्मि सक्सेना, अविनाश सक्सेना, राहुल शर्मा, गंगाराम पाल, मुकेश सक्सेना ने बहुत ही सुंदर ढंग से अपने गीतों से किशोर कुमार को श्रद्धांजलि दी। श्रोताओं में सुनील शर्मा, निर्भय सक्सेना, अजय चौहान, अभय भट्नागर, कौशिक टण्डन, राहुल शर्मा, डी डी शर्मा आदि उपस्थित रहे।