Bareillylive : नाथ नगरी बरेली जोकि चारों ओर से भगवान शिव के नौ नाथ मंदिरों से घिरा हुआ है इसीलिए भगवान शिव की कृपा बरेली पर है जिसके कारण बरेली चारों तरफ से सुरक्षित है। बरेली में भगवान शिव के नौ नाथ शिवलिंग स्वयं प्रकट है जिसमें 1. अलखनाथ, 2. मणिनाथ, 3. तपेश्वर नाथ, 4. धोपेश्वर नाथ, 5. सिद्ध बाबा, 6. पंचौमी नाथ, 7. प्रभुतेश्वर नाथ, 8. बनखंडी नाथ, 9. त्रिबटीनाथ, यह नौ नाथ स्वयं प्रकट होकर विराजमान है और बरेली की रक्षा चारों ओर तरफ से कर रहे हैं इन्हीं की कृपा से बरेली विपत्तियों से मुक्त है और पशुपतिनाथ मंदिर तो शिव भक्तों द्वारा स्थापित किया गया है। राजनीतिक नेता एवं धार्मिक संगठन बरेली नाथ नगरी को केवल सप्त नाथ नगरी के नाम से घोषित करने पर तुले हैं और सप्त नाथ नगरी का ही उत्तर प्रदेश शासन को प्रस्ताव भेजकर दर्ज करा रहे हैं। जिस कारण अन्य तीन नाथों 1. सिद्ध बाबा, 2. पंचौमी नाथ, 3. प्रभुतेश्वर नाथ जो कि स्वयं प्रकट है उनकी उपेक्षा हो रही है शासन को सप्त नगरी बरेली का प्रस्ताव भेजकर भगवान शिव के तीनों नाथों को उनके प्रचार, विस्तार, नवीकरण, विकास, पर्यटक मंदिर के भक्तों की सुविधाओं के साथ अन्याय किया जा रहा है जो कि ठीक नहीं है।
इसी बात को लेकर आज राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान द्वारा मुख्यमंत्री योगी जी को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी बरेली को सौपा गया, जिसमें कहा गया कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, आप को बरेली नाथ नगरी की परिक्रमा करने का प्रस्ताव जो भेजा गया उस प्रस्ताव के आधार पर आप केवल सात नाथों की परिक्रमा करेंगे जिसमें आपको बाकी के तीन नाथ 1. बाबा सिद्ध नाथ जो की बुखारा रोड पर स्थित है, 2. पंचौमी नाथ फरीदपुर से आगे पंचौमी गांव में स्थित है, 3. प्रभुतेश्वर नाथ जो की फरीदपुर से पहले रोड पर स्थित है के दर्शन आपको नहीं होंगे ना ही परिक्रमा पूरी होगी और आशीर्वाद से ही वंचित रहेंगे अतः आपको राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान के ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराते हुए अनुरोध किया जा रहा है कि बरेली को उत्तर प्रदेश शासन के प्रस्ताव में बरेली को नवनाथ नगरी के रूप में दर्ज किया जाए उपेक्षित वंचित बाबा सिद्ध, पंचौमी नाथ, प्रभुतेश्वर नाथ को उत्तर प्रदेश शासन में प्रस्तावित कर बरेली को नौ नाथ नगरी घोषित करने का आदेश पारित कर आपके द्वारा भी नवनाथ परिक्रमा कर बरेली के नाथों के दर्शन कर बरेली का धार्मिक व आध्यात्मिक विकास करने की कृपा की जाये। ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु जी, राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामकिशोर, सदस्य जे.आर गुप्ता, अभय भटनागर, देवेश, पवन गुप्ता, रश्मि अग्रवाल एवं अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…