हरिद्वार, उत्तराखंड: बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने अपना 70वां जन्मदिन अभिनेता अनिल कपूर के साथ हरिद्वार में मनाया। वे सबसे पहले हरिहर आश्रम गए और जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने गौ पूजा की और पारदेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना की।
इस मौके पर जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने कहा, “…आज पूरे विश्व में योग, आयुर्वेद और आध्यात्मिक दर्शन के माध्यम से भारत की सनातन संस्कृति की मान्यता बढ़ रही है। अनुपम खेर के 70वें जन्मदिन पर मैं इन्हें हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं…”
बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने कहा, “…मैं साधुओं और आश्रम को मेरा जन्मदिन इतने सुंदर और आध्यात्मिक तरीके से मनाने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं…”