BareillyLive : बाबा श्री अमरनाथ यात्रा के लिए श्री शिव शक्ति मानव सेवा समिति का विशाल भंडारा 15 जून को रवाना होगा। वही पत्रकारों का जत्था 27 जून को रवाना होगा। यह जानकारी पवन सक्सेना एवं अजय राज शर्मा ने आज उपजा प्रेस क्लब में एक प्रेस कांफ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि इस बार लगभग 15 पत्रकारों का दल बरेली से 27 जुलाई को जम्मू के लिए रवाना होगा वहां से बालटाल पहुंचकर यात्रा के लिए आगे जाएगा। उन्होंने बताया कि श्री शिव शक्ति मानव सेवा समिति के प्रधान संजय पाराशर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी17वां भंडारा लेकर जा रहे हैं वह 15 जून को बदायूं से रवाना होंगे और 62 दिनों तक वहीं भक्तों की सेवा करेंगे। बताते चलें हर साल श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड और उप समिति हिंदू कैलेंडर, मौसम की स्थिति, बर्फ आदि को साफ करने जैसे विभिन्न कारकों को ध्यान में रखते हुए श्री अमरनाथ यात्रा की अवधि सहित सही कार्यक्रम के बारे में एसएएसबी को सलाह देती है। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड द्वारा एक बार तय किए गए दिनों के दौरान तथा हर साल रक्षा बंधन पर यात्रा समापन तक यात्रा कार्यक्रम शुरू होने से लेकर सख्ती से पालन किया जाता है। इस मौके पर पवन सक्सेना, धर्मेंद्र सिंह बंटी, अजय राज शर्मा, भानु प्रताप भारद्वाज, पुत्तन सक्सेना, विवेक मिश्रा, अशोक शर्मा, शंकरलाल, अजय मिश्रा, अशोक शर्मा लोटा मुरादाबादी, सुरेश रोचानि, विजय सिंह, किशोर कुमार, सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।