बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने लाहौर के प्राचीन किले में स्थित भगवान राम के पुत्र लव की समाधि का दौरा किया और प्रार्थना की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर तस्वीरें शेयर कर इस बात की जानकारी दी।
उन्होंने लिखा, “लाहौर के प्राचीन किले में प्रभु राम के पुत्र लव की प्राचीन समाधि है, लाहौर नाम भी उन्हीं के नाम से है…पाकिस्तान सरकार भी यह बात मानती है।”
यह वही स्थान है, जिससे लाहौर शहर का नाम जुड़ा हुआ है। लेकिन इस धार्मिक और ऐतिहासिक धरोहर की स्थिति देखकर यह साफ हो जाता है कि-
पाकिस्तान सरकार को हिंदू संस्कृति और विरासत से कोई सरोकार नहीं है। समाधि के चारों ओर गंदगी फैली हुई थी, दीवारें जर्जर हालत में थीं,
और वहां कोई भी ताजा फूल या माला तक अर्पित नहीं की गई थी। जो पुष्प वहां दिख रहे थे, वे भी पूरी तरह सूख चुके थे।पाकिस्तान सरकार को इसके सुंदरीकरण और बेहतर व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए।

इस दौरान पाकिस्तान के गृह मंत्री सह PCB चेयरमैन मोहसिन रजा नक़वी भी उनके साथ थे, जिन्होंने बतौर केयरटेकर सीएम पंजाब रहते समाधि के जीर्णोद्धार का काम शुरू किया था।