Astha

भये प्रकट कृपाला:राम नवमी 10 अप्रैल को,जानिए शुभ मुहूर्त,स्तुति,पूजा विधि

राम नवमी 2022: भगवान राम का जन्म चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को हुआ था। हर साल इस दिन को भगवान राम के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। भगवान राम का जन्म मध्याह्न काल के दौरान हुआ था जो हिंदू दिवस के मध्य में है। मध्याह्न जो छह घाटियों (लगभग 2 घंटे और 24 मिनट) तक चलता है, राम नवमी पूजा अनुष्ठान करने के लिए सबसे शुभ समय है। मध्याह्न का मध्य बिंदु उस क्षण का प्रतीक है जब श्री राम का जन्म हुआ था और मंदिर इस क्षण को भगवान राम के जन्म के क्षण के रूप में दर्शाते हैं। इस दौरान श्री राम का जप और उत्सव अपने चरम पर पहुंच जाता है।
भगवान राम का जन्मदिन मनाने का सही समय सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच है।
शुभ मुहूर्त
राम नवमी रविवार, 10 अप्रैल, 2022
राम नवमी मध्याह्न मुहूर्त – सुबह 11:06 से दोपहर 01:39 बजे तक
अवधि – 02 घंटे 33 मिनट
सीता नवमी मंगलवार, 10 मई, 2022
राम नवमी मध्याह्न क्षण – दोपहर 12:23 बजे
नवमी तिथि प्रारंभ – 01:23 पूर्वाह्न 10 अप्रैल, 2022
नवमी तिथि समाप्त – 11 अप्रैल, 2022 को 03:15 AM

राम नवमी के दिन क्या करें?
राम नवमी एक बहुत ही पवित्र दिन है। इस दिन आप उपवास भी रखस अक्तें हैं।प्रातः काल उठ कर स्नान आदि करने के पश्चात सूर्य देव को अर्घ अवस्य दें।इस दिन अयोध्या के पवित्र सरयू नदी में स्नान करने का भी बहुत अधिक धार्मिक महत्व है।सम्पूर्ण भक्ति भाव के साथ श्री राम जी की पूजा अर्चना करें।इस दिन जुलुस आदि भी निकालें जातें हैं।बजरंगबली की ध्वजा की भी इस दिन पूजा होती है।आप भी बजरंगबली हनुमान की ध्वजा की पूजा करने के पश्चात अपने घर पर लगा सकतें हैं।

इस दिन दान पुण्य करने का भी बहुत अधिक धार्मिक महत्व है।आप इस दिन हनुमान चालीसा का भी पाठ अवस्य करें।राम नवमी के दौरान आठ प्रहर उपवास का सुझाव दिया जाता है। यानी भक्तों को सूर्योदय से सूर्योदय तक व्रत का पालन करना चाहिए। राम नवमी व्रत तीन अलग-अलग तरीकों से मनाया जा सकता है, आकस्मिक (नैमित्तिक) – जिसे बिना किसी कारण के मनाया जा सकता है, नित्य (नित्य) – जिसे जीवन भर बिना किसी इच्छा और वांछनीय (काम्य) के देखा जा सकता है – जिसे पूरा करने के लिए मनाया जा सकता है कोई इच्छा।

राम जी के जन्म दिवस पर राम जी का भजन भये प्रकट कृपाला को भी अवशय गातें हुए श्री राम जी की स्तुति करें।यह श्री रामअवतार स्तुति, भगवान श्री रामचंद्र के इस भूलोक पर आगम की एक सुंदर अनुभूति को दर्शित करती है। श्री रामअवतार स्तुति नवजात शिशु बधाई, सोहर, जन्मदिन जैसे अवसरों पर अत्यधिक लोकप्रिय है। इन स्तुति शब्दों को सुनने के पश्चात प्रभु श्रीराम भक्त कुछ और सुनने की चाह अपने मन से त्याग ही देते है।

भए प्रगट कृपाला दीनदयाला,
कौसल्या हितकारी ।
हरषित महतारी, मुनि मन हारी,
अद्भुत रूप बिचारी ॥

लोचन अभिरामा, तनु घनस्यामा,
निज आयुध भुजचारी ।
भूषन बनमाला, नयन बिसाला,
सोभासिंधु खरारी ॥

कह दुइ कर जोरी, अस्तुति तोरी,
केहि बिधि करूं अनंता ।
माया गुन ग्यानातीत अमाना,
वेद पुरान भनंता ॥

करुना सुख सागर, सब गुन आगर,
जेहि गावहिं श्रुति संता ।
सो मम हित लागी, जन अनुरागी,
भयउ प्रगट श्रीकंता ॥

ब्रह्मांड निकाया, निर्मित माया,
रोम रोम प्रति बेद कहै ।
मम उर सो बासी, यह उपहासी,
सुनत धीर मति थिर न रहै ॥

उपजा जब ग्याना, प्रभु मुसुकाना,
चरित बहुत बिधि कीन्ह चहै ।
कहि कथा सुहाई, मातु बुझाई,
जेहि प्रकार सुत प्रेम लहै ॥

माता पुनि बोली, सो मति डोली,
तजहु तात यह रूपा ।
कीजै सिसुलीला, अति प्रियसीला,
यह सुख परम अनूपा ॥

सुनि बचन सुजाना, रोदन ठाना,
होइ बालक सुरभूपा ।
यह चरित जे गावहिं, हरिपद पावहिं,
ते न परहिं भवकूपा ॥

दोहा:
बिप्र धेनु सुर संत हित,
लीन्ह मनुज अवतार ।
निज इच्छा निर्मित तनु,
माया गुन गो पार ॥

  • तुलसीदास रचित, रामचरित मानस, बालकाण्ड-192

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago