Chaitra Navratri 2022,चैत्र नवरात्रि 02 अप्रैल,कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त , मां दुर्गा, मां को घोड़े पर सवार ,चैत्र नवरात्रि का प्रारंभ,कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त ,

Chaitra Navratri 2024: इस साल चैत्र नवरात्रि उदयातिथि के अनुसार 09 अप्रैल से शुरू हो रही है, जो कि 17 अप्रैल 2024 तक रहेगी।इस दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरुपों की विधि-विधान से पूजा की जाएगी। नवरात्रि का महापर्व देश भर में काफी धूम-धाम से मनाया जाता है। मां दुर्गा को सुख, समृद्धि और धन की देवी कहा जाता है। धार्मिक मान्यता है कि नवरात्रि के दौरान पूरी श्रद्धा से मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करने से वो अपने भक्तों पर प्रसन्न होती हैं। साथ ही उनकी सारी मनोकामनाएं पूरी करती हैं।

चैत्र नवरात्रि का प्रारंभ
चैत्र प्रतिपदा तिथि को घटस्थापना की जाती है और अष्टमी एवं नवमी तिथि पर कन्या पूजन के बाद व्रत का पारण किया जाता है।इस साल चैत्र माह की प्रतिपदा तिथि 8 अप्रैल को रात 11:50 बजे से शुरू होगी, जो 9 अप्रैल को रात 08:30 बजे समाप्त होगी। हिंदू धर्म में व्रत-त्योहार उदया तिथि के आधार पर मनाई जाती है। इस कारण से चैत्र नवरात्रि का आरंभ 9 अप्रैल से होगा।प्रतिपदा से लेकर के नवमी तक माता भगवती के नौ रूपों की उपासना की जाती है।

कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त
नवरात्रि में कलश स्थापना की प्राचीन परंपरा है। कलश स्थापना के लिए सही तिथि और मुहूर्त का बड़ा महत्व होता है। वैसे तो पूरे दिन भर कलश स्थापना की जा सकती है, लेकिन प्रतिपदा तिथि में ही कलश स्थापना का विशेष विधान है।

पंचांग के अनुसार, चैत्र नवरात्रि का आरंभ 9 अप्रैल से होगा। 9 अप्रैल को दो शुभ योग अमृतसिद्धि और सर्वार्थ सिद्धि बन रहे हैं।घटस्थापना के लिए शुभ मुहूर्त घटस्थापना यानी कलश स्थापना के लिए 9 अप्रैल 2024 को शुभ मुहूर्त 6 बजकर 11 मिनट से शुरू होकर 10 बजकर 23 मिनट तक रहेगा। कलश स्थापना अभिजीत मुहूर्त में भी होती है। 9 अप्रैल घटस्थापना का अभिजित मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 3 मिनट से दोपहर 12 बजकर 54 मिनट तक रहेगा है।जो कलश स्थापना के लिए सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त होगा।

अष्टमी और नवमी कब है?
वहीं महा अष्टमी का व्रत 16 अप्रैल 2024 को किया जाएगा। फिर रामनवमी का पावन 17 अप्रैल 2024 को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके बाद नवरात्र व्रत का पारण 18 अप्रैल को दशमी तिथि में प्राप्त किया जाएगा।

By vandna

error: Content is protected !!