Bareillylive : शांति जनकल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा श्री हृदयेश्वर धाम श्री राधा हृदय बिहारी जी मंदिर का दिव्य और भव्य वार्षिकोत्सव मनाया गया, य़ह प्रथम वार्षिक उत्सव जो की कथा व्यास श्री ह्रदेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित गोपाल कृष्ण मिश्रा अंकुर जी महाराज के सानिध्य में मनाया गया। जिसमें सर्वप्रथम शिव अर्चन प्रदोष पूजन का आयोजन कर भगवान शिव से आशीर्वाद लिया गया तत्पश्चात कवि सम्मेलन का दिव्य आयोजन श्री हृदयेश्वर धाम पर रखा गया जिसमें बाहर से आए समस्त कवि गणों ने अपने देश के प्रति समर्पित प्रेम और प्रभु प्रेम की व्याख्या करते हुए कविताओं का पुष्प भगवान के चरण में अर्पित करे।
जिसमें प्रियांशु त्रिपाठी, कमल सक्सेना, गीता सिंह, गीत निर्भय आदि कवि गण मौजूद थे मंच संचालन वरिष्ठ कवि रोहित राकेश ने किया तत्पश्चात हवन और श्री राधा नाम संकीर्तन जो की अमित मिश्रा जी के द्वारा किया गया हुआ और फिर दिव्य महाप्रसाद भंडारे का आयोजन किया इसमें समस्त रिछा ग्राम के भक्तों ने, भागवत भक्तों ने, बाहर से आए भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। ठाकुर जी की दिव्य छवि का दर्शन करते हुए सब ने अपने मन में श्री वृंदावन धाम के पावन बिहारी जी जैसे दर्शन किये। अलौकिक छवि के साथ बिहारी जी का दर्शन कर सभी कृतार्थ हुए सबका मन प्रफुल्लित हुआ। उसके बाद बिहारी जी को छप्पन भोग लगाया गया। पंडित गोपाल जी मिश्रा ने सभी को मंच से आशीर्वाद दिया। श्री हृदयेश्वर धाम के प्रथम वार्षिक उत्सव में नासिक महाराष्ट्र से पधारे श्री श्री 1008 श्री महंत राज राजेश्वरानंद शास्त्री जी महाराज ने भी सभी भक्तों को अपना आशीर्वचन प्रदान किया। श्री ह्रदेश्वर धाम प्रबंध समिति के अध्यक्ष अतुल सक्सेना जी ने सभी का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर कोषाध्यक्ष दीपक जोशी, सचिव सुभाष शर्मा, मनु शर्मा, ठाकुर मेंबर सिंह, सुनील गुप्ता आदि मौजूद रहे ।