BareillyLive : श्री हरि मन्दिर मॉडल टाउन बरेली में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के अन्तर्गत शिमला से पधारे परम श्रद्धेय श्री माधव शरण जी महाराज ने कथा के छठे दिन अपने उदगार व्यक्त करते हुये कहा कि सदिया बीत जाती है भगवान को प्रकट करने में बड़े बड़े योगी अपनी-कठिन साधना से एवं भक्त अपनी निर्मल भक्ति से तथा पुण्यवान अपने निष्काम पुण्यों से भगवान को इस धरा धाम पर आने के लिये मजबूर कर देते हैं। परन्तु जब भगवान का अवतार हो जाता है तब भगवान साधारण ग्वालों के घर घर जाकर माखन चोरी करते हैं गौ चरण करते हैं माखन चोरी तो केवल बहाना है असली मकसद तो अपने भक्तो के चित को चुराना है। आज की कथा में कृष्ण रुकमणि विवाह बड़ी धूम धाम से मनाया गया। आज की कथा के मुख्य यजमान विकास पाहवा, श्वेता पाहवा, पूनम, संजय गारखेल, राकेश गारखेल एवं श्री हरि मन्दिर प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष सतीश खट्टर, उपाध्यक्ष सुशील कुमार, सचिव रवि छावड़ा, संजय आनन्द, गोविन्द तनेजा, विनोद भाटिया, रन्जन कुमार, अनिल चड्डा, महिला सेवा समिति की अध्यक्षा रेनू छावडा, कन्चन अरोरा, नेहा आनन्द, नीलम साहनी, विमल सोधी, सीमा तनेजा, ममता ओबराय आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!