Bareillylive : कृष्णानगर (सुरेश शर्मा नगर) कालोनी में चल रही श्रीमद् भागवद् महापुराण कथा एवं सहस्त्र चण्डी यज्ञ के दूसरे दिन शनिवार को कथा व्यास आचार्य रमाकान्त दीक्षित ने शुकदेव जन्म, परिक्षित श्राप और अमर कथा का वर्णन करते हुये बताया कि नारद जी के कहने पर माता पार्वती ने भगवान शिव से पूछा उनके गले में जो मुण्ड माला है वह किसकी है तब भगवान भोलेनाथ ने बताया कि मुण्डमाला और किसी की नही है तुम्हारी ही है, हर जन्म में पार्वती जी विभिन्न रुपों में शिव को पत्नी के रूप में प्राप्त हुई और जब तुमने शरीर त्यागा तो मैं आपके मुण्ड को अपने गले में धारण कर लेता हूँ तब पार्वती ने हंसते हुये कहा हर जन्म में मैं ही मरती रही आप क्यों नहीं तब शिव ने कहा हमने अमर कथा सुन रखी है। इस पर पार्वती जी ने कहा कि मुझे भी अमर कथा सुनाइए, माँ के अनुरोध पर भगवान शिव अमरनाथ गुफा में अमर कथा सुनाने लगे वहां माता पार्वती और भगवान शिव के सिवाए सिर्फ शुक का अण्डा था कथा के समय अण्डा फूट गया कथा के समय माता सो गई लेकिन हुंकारी की आवाज आ रही थी माता को सोया देख भगवान शिव क्रोधित हो गये दण्ड देने के लिये शुक के पीछे दौड़ पड़े तब शुक व्यास जी के आश्रम पर जाकर उनकी पत्नी के मुंह में प्रविष्ट हो गये और इसके ठीक 12 वर्ष बाद इस तरह से भगवान शुकदेव जी का जन्म हुआ।
कथा व्यास ने कहा कि परिक्षित के कारण पृथ्वी के लोगो को कथा श्रवण का मौका मिला। व्यास जी ने भागवत जी के चारो अक्षरों की महात्म बताया कि भ-भक्ति ग-ज्ञान व-वैराग्य त-त्याग इसके साथ परिक्षित के श्राप की कथा सुनाई। इससे पूर्व प्रातः सत्र में यज्ञशाला में सहस्त्रचंडी यज्ञ सुचारू रूप से चलता रहा। यज्ञ का प्रतिनिधित्व कर रहे आचार्य मोहित शास्त्री ने भक्तजनों से शास्त्रोंक्त विधि से मंत्रोच्चार के साथ आहुति दिलवाई। इस अवसर पर भाजपा जिला प्रभारी देवेंद्र सिंह चौधरी, उपाध्यक्ष अंकित शुक्ला, दीपेश- निशी अग्रवाल, छाया दीक्षित, सविता दीक्षित, गरिमा -विजय कमांडो, मीडिया प्रभारी एडवोकेट हर्ष कुमार अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, विवेक मित्तल, निशांत अग्रवाल, श्याम बिहारी गोयल समेत काफी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।