MahaKumbh2025:महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालु ध्यान दे 26 फरवरी तक संगम रेलवे स्टेशन को बंद कर दिया गया है।प्रयागराज में बढ़ती भीड़ की वजह से संगम रेलवे स्टेशन बन्द कर दिया गया है।श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के कारण प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन 17 फरवरी को भी नहीं खुला। इसे 28 फरवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। महाकुम्भ पर्व के बाद 28 फरवरी से संगम रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का संचालन शुरू होगा।

महाकुंभ को लेकर प्रयागराज में अभी तक भारी भीड़ उमड़ रही है, भीड़ को देखते हुए प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को अब 28 फरवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि अगर भीड़ की हालत ऐसी ही रही तो प्रयागराज संगम स्टेशन को बंद रखने की तारीख को आगे बढ़ाया जा सकता है।