Tere Darbar Mein Maiya Khushi Meets Lyrics,Mata Bhajan, Mata Navratri Bhajan, Mata Rani Bhajan, Navratri Bhajan Bhajans, Devi Bhajans, Mata Ke Geet, Bhajan Hindi, Mother Songs,

तेरे दरबार में मैया ख़ुशी मिलती है लिरिक्स, Tere Darbar Mein Lyrics In Hindi दिया गया है :-

तेरी छाया में तेरे चरणो में,
मगन हो बैठु तेरे भक्तो में ||

तेरे दरबार में मैया ख़ुशी मिलती है,
तेरे दरबार में मैया ख़ुशी मिलती है,
जिंदगी मिलती है रोतो को हसी मिलती है ||

तेरे दरबार में मैया ख़ुशी मिलती है,
तेरे दरबार में मैया ख़ुशी मिलती है,
जिंदगी मिलती है रोतो को हसी मिलती है ||

एक अजब सी मस्ती तन मन पे छाती है,
एक अजब सी मस्ती तन मन पे छाती है,
हर एक जुबा तेरे ओ मैया गीत गाती है |

बजते सितारों से मीठी पुकारो से,
बजते सितारों से मीठी पुकारो से,
गूंजे जहा सारा तेरे उचे जय करो से |
मस्ती में झूमें तेरा दर चूमे,
तेरे चारो तरफ दुनिया ये घूमे ||

ऐसी मस्ती भी भला क्या कही मिलती है,
जिंदगी मिलती है रोतो को हसी मिलती है ||

तेरे दरबार में मैया ख़ुशी मिलती है,
तेरे दरबार में मैया ख़ुशी मिलती है,
जिंदगी मिलती है रोतो को हसी मिलती है ||

ओ मेरी शेरो वाली माँ तेरी हर बात अच्छी है,
हर दिल की पूरी है माता मेरी अच्छी है |

सुख दुःख बताती है अपना बनती है,
मुश्किल में हो बच्चे तो माँ ही काम आती है ||

रक्षा करती है अपने भक्तों की,
बात सच्ची करती उनके सपनो की |

सारी दुनिया की दौलत यही मिलती है,
जिंदगी मिलती है रोतो को हसी मिलती है ||

तेरे दरबार में मैया ख़ुशी मिलती है,
तेरे दरबार में मैया ख़ुशी मिलती है,
जिंदगी मिलती है रोतो को हसी मिलती है ||

रोता हुआ आये जो हसता हुआ जाता है,
मन की मुरादों को वो पता हुआ जाता है |

किस्मत के मारो को रोगी बीमारो को,
कर दे भला चंगा अपने दुलारो को ||

पाप कट जाये चरण छूने से,
महकती है दुनिया माँ को छूने से |

फिर तो माँ ऐसी क्या कहीं मिलती है,
जिंदगी मिलती है रोतो को हंसी मिलती है ||

तेरे दरबार में मैया ख़ुशी मिलती है,
तेरे दरबार में मैया ख़ुशी मिलती है,
जिंदगी मिलती है रोतो को हसी मिलती है ||

तेरे दरबार में मैया ख़ुशी मिलती है,
तेरे दरबार में मैया ख़ुशी मिलती है ||

error: Content is protected !!