Bareillylive: बमनपुरी में चल रही 165 वीं श्री रामलीला के छठे दिन श्री रामजी की बारात शहर भर मे निकाली गई गौरतलब है कि कल सीता स्वयंवर व धनुष यज्ञ की लीला का मंचन हुआ था। सीता स्वयंवर में प्रभु श्री राम गुरू विश्वामित्र की आज्ञा से शिव धनुष को उठा कर प्रत्यंचा चढ़ाते हैं, फिर सीता जी राम जी का विवाह संपन्न हो जाता है। इसी विवाह के परिणाम स्वरूप य़ह राम बारात निकाली जाती हैं। जिसका जगह-जगह स्वागत-सत्कार हुआ, जिसमें मुख्य रूप से वन्य एवं पर्यावरण राज्य मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना ने शिवाजी मार्ग पर और डॉ विनोद पागरानी ने बरेली कॉलेज गेट पर यात्रा का स्वागत किया।
रामलीला अध्यक्ष राजू मिश्रा ने बताया कि आज की राम बारात अद्भुत रही जिसमें महाकुंभ प्रयागराज से लाया गया गंगाजल मिलाकर हुलियारो पर डाला गया, य़ह राम बारात श्री नरसिंह मंदिर ब्रह्मपुरी लीला स्थल से सुबह 11 बजे से शुरू होकर मलूकपुर चौराहा, बिहारी पुर ढाल, कुतुबखाना, रोडवेज, बरेली कॉलेज, कालीवाडि, श्यामगंज, चौराहा, साहू गोपी नाथ, मठ की चौकी, शिवाजी मार्ग, कुतुब खाना चौराहा, बड़ा बाजार, किला चौराहा, सिटी सब्जी मंडी, मलूकपुर चौराहा होते हुए वापस श्री नरसिंह मंदिर पर समाप्त हुई। सजे हुए लकड़ी के रथ पर श्रीराम, लक्ष्मण और गुरु विश्वामित्र के स्वरूप बिराजमान थे। जगह-जगह श्रद्धालु श्रीराम-लक्ष्मण और विश्वामित्र के स्वरूपों को तिलक लगाकर पूजा-अर्चना करने के साथ आरती उतार रहे थे। रंगों के साथ फूलों की बरसा हो रही थी। स्वरूपों के साथ रथ में सवार पदाधिकारी प्रसाद वितरण कर रहे थे। बारात में शामिल हुरियारे होली के गीतों पर झूमते नाचते चल रहे थे।
श्रीराम बारात को देखने के लिए तमाम लोग अपने-अपने घरों की छतों से रंगों की बौछार करते नजर आए। रथ के आगे-आगे ट्रैक्टर में जुड़े तीन ठेले चल रहे थे। इन ठेलों पर रखे ड्रमों में रंग भरा था। ठेलों पर सवार हुरियारे पंपों के जरिये लोगों पर रंगों की बौछार कर रहे थे। साथ में बैंड-बाजा और डीजे चल रहा था, जिस पर बज रहे होली के गीतों पर लोग झूमते नाचते चल रहे थे।श्रीराम बारात के रास्ते में जगह-जगह लोगों ने कड़ाहे और ड्रमों में रंग भर रखा था, जो श्रीराम बारात में शामिल ठेलों पर सवार हुरियारों से मोर्चाबंदी कर रहे थे। वहीं पुलिस-प्रशासन के अधिकारी और जवान सुरक्षा दीवार बनकर साथ-साथ चल रहे थे। सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जा रही थी। श्रीराम बारात में सुरक्षा के लिहाज से एसपी सिटी मानुष पारीक, कई एएसपी, चार सीओ, 12 इंस्पेक्टर, 59 दरोगा, 131 कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल 24 महिला सिपाही और पीएसी के जवान मुस्तैद रहे।
प्रवक्ता विशाल मेहरोत्रा ने बताया कि कल भव्य श्री नरसिंह भगवान की शोभायात्रा निकलेगी, पदाधिकारियों में संरक्षक सर्वेश रस्तोगी, महामंत्री सुनील रस्तोगी व दिनेश दद्दा, कोषाध्यक्ष राज कुमार गुप्ता, लीला प्रभारी अखिलेश अग्रवाल व विवेक शर्मा, सत्येंद्र पांडेय, नीरज रस्तोगी, नवीन शर्मा, बॉबी रस्तोगी, दीपेन्द्र वर्मा, अमित वर्मा, लवलीन कपूर, कमल टण्डन, धीरज दीक्षित, एडवोकेट पंकज मिश्रा, गौरव सक्सेना, जीतू देवनानी, राजीव खुराना, अमित भारद्वाज, हरमीत सिंह, सचिन श्याम भारतीय, कौशिक टण्डन, अंशु सक्सेना आदि शामिल रहे।