Bareillylive: श्री हरि मंदिर मॉडल टाउन बरेली में चल रही नौ दिवसीय श्री राम कथा के अंतिम दिवस कथा मर्मज्ञ पूज्य श्री पंडित बृजेश पाठक जी महाराज ने श्री राम कथा के नवम दिवस अपने उद्दागर व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान भक्त की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते है। हमारे मंदिरों में भगवान हमेशा खड़े रहते है, क्योंकि भगवान सोचते है पता नहीं कब हमारा भक्त रक्षा के लिये हमे पुकार लें, अगर बैठें रहेंगे तो उठने में विलंब होगा, खड़े रहगे तो तुरंत भक्त की रक्षा के लिय दौड़ पड़ेंगे। भगवान भक्त की रक्षा के लिए सदेव तत्पर रहते हैं। रामायण में जब रावण ने विभीषण जी पर शक्ति का प्रहार किया था प्रभु श्री राम जी ने तुरंत सामने आ कर शक्ति को अपनी छाती पर स्वीकार किया था और अपनी भक्तवस्तलय का परिचय दिया।

कथा के अंत में मंदिर समिति सचिव रवि छाबड़ा ने कथा श्रवण हेतु पधारे सभी भक्तो का धन्यवाद दिया। आज की कथा में मंदिर समिति अध्यक्ष सतीश खट्टर, सुशील अरोड़ा, संजय आनंद, गोविंद तनेजा, रंजन कुमार, अनिल चढ़ा, योगेश ग्रोवर, श्रीमती रेनू छाबड़ा, कंचन अरोरा, नेहा आनंद, नीलम लुनियाल, सीमा तनेजा आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!