Astha

Radha Ashtami 2022: इस दिन मनाई जाएगी राधाष्टमी? जानें तिथि, पूजा विधि और मुहूर्त

Radha Ashtami 2022 Date: राधाष्टमी का पर्व भाद्रपद शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। ये दिन राधा रानी के अवतरण दिवस के रूप में मनाया जाता है। शास्त्रों में इन्हें माता लक्ष्मी का रूप माना जाता है।राधा रानी को भगवान कृष्ण की दैवीय प्रेमिका के रूप में जाना जाता है, इनका अवतार कमल के फूल से हुआ। राधाष्टमी मुख्य रूप से उन भक्तों द्वारा मनाया जाता है, जो भगवान कृष्ण की आराधना करते हैं।इस दिन सुख-समृद्धि, शांति और खुशहाली पाने के लिए राधाष्टमी के दिन व्रत रखा जाता है। आइए जानें इस दिन की पूजा विधि और महत्व के बारे में।

भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान कृष्ण का जन्मदिवस मनाया जाता है। श्री कृष्ण के ठीक 15 दिन बाद भाद्रपद शुक्ल की अष्टमी को राधाष्टमी पर्व मनाया जाता है। इस दिन राधा जी का जन्म हुआ था। इस बार राधाष्टमी 4 सितंबर की पड़ रही है। राधाष्टमी का पर्व खासतौर से मथुरा, वृंदावन, बरसाना आदि में धूमधाम से मनाया जाता है।

ज्योतिष अनुसार इस दिन राधा रानी और भगवान श्री कृष्ण की पूजा-अर्चना की जाती है। इस दिन राधा रानी की पूजा-अर्चना करने, व्रत करने से घर में सुख-समृद्धि और शांति आती है। आइए जानते हैं राधाष्टमी की तिथि, पूजा विधि और महत्व के बारे में।

राधा अष्टमी 2022 शुभ मुहूर्त

हिंदू पंचांग में हर तिथि और व्रत का विशेष महत्व बताया जाता है। इस बार राधा अष्टमी 2022 4 सितंबर 2022 को मनाई जाएगी। इस दिन अष्टमी तिथि का प्रारंभ 3 सितंबर,शनिवार 2022 दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर होगी और तिथि का समापन रविवार 4 सितंबर, 2022 सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर होगा। उदयातिथि के अनुसार राधा अष्टमी पर्व 04 सितंबर को मनाई जाएगी।

राधाष्टमी पूजा विधि
राधाष्टमी के व्रत का भी हिंदू धर्म में विशेष महत्व बताया गया है। इस दिन सुबह स्नान आदि करके साफ वस्त्र धारण करें। इसके बाद पूजा स्थान पर एक जल से भरा कलश रखें। चौकी पर लाल या पीले रंग का कपड़ा बिछाएं और राधा रानी की मूर्ति स्थापित करें। इसके बाद राधा रानी को पंचामृत से स्नान करवाया जाता है और उन्हें साफ वस्त्र पहना कर उनका ऋंगार किया जाता है।

पूजा के दौरान राधा रानी को फल, फूल आदि अर्पित करें। इस दिन राधा रानी के साथ भगवान श्री कृष्ण की पूजा भी की जाती है। राधा-कृष्ण के मंत्रों का जाप किया जाता है। इस दिन राधाष्टमी व्रत कथा का श्रवण जरूर करें। अंत में राधा-कृष्ण की आरती करते हुए उनका आशीर्वाद लें।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago