Bareillylive : श्री हरि मंदिर मॉडल टाउन बरेली में चल रहे 64 वे विराट भक्ति ज्ञान वार्षिक श्री राधाअष्टमी महोत्सव का समापन आज हो गया। श्री हरि मंदिर मॉडल टाउन में चल रहे 64 वा भक्ति ज्ञान वार्षिक श्री कृष्ण जन्माष्टमी एवं श्री राधाअष्टमी महोत्सव के समापन पर पंडित श्री रामदेव शास्त्री जी ने श्री राधा नाम महिमा से सत्संग की गंगा प्रवाहित की। पानीपत से पधारी परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री 108 श्रीमती कांता देवी हर मिल्लापी जी महाराज ने अनमोल वचन सुनाते हुए कहा कि, प्रभु का सहारा ही सबसे प्यारा है। अधिकार प्रेम में होता है, संसार के बनोगे तो दुख सहोगे और भगवान के बनोगे तो सुख-दुख में कोई अंतर नहीं रहेगा। भगवान के चरणों की अनुभूति भी कल्याण कारी है। आज हम ब्रिज की महारानी श्री राधा रानी का जन्मदिन मना रहे हैं। श्री राधा रानी परम दयालु भक्त वत्सल है, अपने भक्तों पर सदैव कृपा करती है। जिस पर श्री राधा रानी की कृपा करती हैं, भगवान की कृपा स्वतः ही हो जाती है। भगवान को पाना है तो राधा रानी के बन जाओ। आज बरसाने में मंगल गीत गाए जा रहे हैं, श्री राधा रानी प्रकट हुई है। हर तरफ खुशियां ही खुशियां हैं, जो भगवान के महोत्सव को खुशी से मानता है उसके घर में मंगल उत्सवों की कभी कोई कमी नहीं रहती, भगवान की अपार कृपा होती है। “बज रही आज बधाई वृषभानु घर लाली आई है “, संकट हरेगी करेगी भली बृजभानु की लली।
श्री हरमिल्लापी जी महाराज ने पुरस्कार देकर सभी को आशीर्वाद दिया। मंदिर समिति, सदस्यगण एवं सेवादारों को निहाल कर दिया। धार्मिक सेवा समिति द्वारा भावपूर्ण प्रस्तुति, बरसाना मोहे प्यारो लागे, तेरी बिगड़ी बना देगी चरण रज राधा रानी की, करुणामय कृप्रमायी मेरी दयामयी श्री राधे, लाडली अदभुत नजारा तेरे बरसाने में है, श्री राधा प्रकट भाई आज बधाई बज रही, मेरा मन लागो बरसाने में, तेरी गलियों का आशिक हूं तू एक नगीना है, कैसे जियु मैं राधा रानी तेरे बिना, मेरे रोम रोम में राधे मगन में नचूगी आदि आदि भजनों से श्री हरि मंदिर प्रांगण राधा मय हो गया। श्री राधा रानी का प्रकाटय महोत्सव में हम हाथ उठाकर कहते हैं हम हो गए राधा रानी के, हम कूद कूद कर कहते हैं, हम हो गए श्याम प्यारी के। मेरी प्राणों से प्यारी श्री राधा रानी बरसाने वाली बधाई हो बधाई हो के जयकारों से श्री हरि मंदिर राधा मय हो गया।
अंत में श्री हरि मंदिर प्रबंध समिति के सचिव रवि छाबड़ा ने 17 दिवसीय वार्षिक महोत्सव में पधारने के लिए सभी का बहुत-बहुत साधुवाद किया और कहा कि सब पर राधा रानी और भगवान कृष्ण की कृपा बनी रहे। श्री हरि मंदिर वार्षिक महोत्सव के समापन पर लगभग 20000 भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। समिति के पधाधिकारी, सदस्य गण, सेवादरों का एवं महिला सेवा समिति, महिला संकीर्तन मंडल का विशेष सहयोग रहा। श्रीहरि मंदिर वार्षिक महोत्सव निर्विघ्न रूप से संपन्न होने पर सभी को बधाई।
आज के कार्यक्रम में मंदिर कमेटी के अध्यक्ष श्री सतीश खट्टर, सचिव रवि छाबड़ा, सुशील कुमार, संजय आनंद, गोविंद तनेजा, अनिल अरोड़ा, संजीव चांदना, मनोज अरोड़ा, नवीन अरोड़ा, मन मोहन सभरवाल, जुगल किशोर, राहुल भसीन, अमरजीत सिंह बग्गा, अश्वनी ओबराय, योगेश ग्रोवर, जितिन दुआ, अनिल चड्डा, कुल संजीव राय, रंजन कुमार, अतुल कपूर, विनोद पागरानी, डॉ के एम अरोड़ा, राजेश अरोड़ा, संजय गोयल, विनोद भाटिया, गिरीश आनंद, विपिन पाहवा, हरीश लूनियाल, संजीव अरोड़ा, दीपक साहनी एवं महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती रेनू छाबड़ा, कंचन अरोड़ा, नीलम साहनी, नेहा आनंद, नीलम लुनियाल, प्रवेश कोचर, सीमा तनेजा, ममता ओबेरॉय, विमल सोंधी, अलका छाबड़ा, निशा लखानी, सोनिका आहूजा, पूनम अरोड़ा, नीलू दुआ, अनीता बजाज, रजनी लूथरा, रीता बत्रा, नीलम ओबेराई, चंचल घरखेल, संगीता लूथरा, रीना गुप्ता, चांद खुराना, सीमा बब्बर, रजनी आनंद आदि का विशेष सहयोग रहा।