Astha

राम ने मारे ताड़का-सुबाहु अहिल्या का किया उद्धार, चतुर्थ दिवस लीला का सार

BareillyLive : कल की लीला में विश्वामित्र आगमन की कथा का मंचन हुआ था जिसमें विश्वामित्र जी राजा दशरथ जी के समक्ष कहा कि जब भी वो यज्ञ करते हैं तो उनकी यज्ञवेदी पर रुधिर- मांस फेंककर मारीच और सुबाहु नामक दो राक्षस विघ्न उत्पन्न करते हैं। व्रत के नियमानुसार वे किसी को शाप नहीं दे सकते, अतः उनका नाश करने के लिए वे राम – लक्ष्मण को साथ ले जाना चाहते हैं। आज की लीला में दिखाया गया कि यज्ञ की निविघ्नता के लिए राम और लक्ष्मण ने छह दिन तक रात-दिन पहरा देने का निश्चय किया। विश्वामित्र का यज्ञ सिद्धाश्रम में चल रहा था। पांच दिन और रात बीतने के उपरांत अचानक उन्होंने देखा कि यज्ञ वेदी पर सब ओर से आग जलने लगी है और रुधिर की वर्षा हो रही है। आकाश में मारीच और सुबाहु को देख राम- लक्ष्मण ने युद्ध आरंभ किया। दोनों ने ताड़का- सुबाहु तथा उनके साथियों को मार डाला तथा राम ने मारीच को मानवास्त्र के द्वारा उड़ाकर सौ योजन दूर एक समुन्द्र में फेंक दिया।

लीला में दूसरा मंचन आज अहिल्या उद्धार का रहा जिसमें कथाकार व्यास गुरु मुनेश्वर जी द्वारा बताया गया कि राम और लक्ष्मण ऋषि विश्वामित्र के साथ मिथिला पुरी के वन उपवन आदि देखने के लिये निकले तो उन्होंने एक उपवन में एक निर्जन स्थान देखा। जिसके विषय में विश्वामित्र जी ने बताया कि यह स्थान कभी महर्षि गौतम का आश्रम था। वे अपनी पत्नी अहिल्या के साथ यहाँ रह कर तपस्या करते थे। एक दिन जब गौतम ऋषि आश्रम के बाहर गये हुये थे तो उनकी अनुपस्थिति में इन्द्र ने गौतम ऋषि के वेश में आकर अहिल्या से प्रणय याचना की। अहिल्या ने इन्द्र को पहचान लिया और प्रणय हेतु अपनी स्वीकृति नहीं दी। जब इन्द्र अपने लोक लौट रहे थे तभी अपने आश्रम को वापस आते हुये गौतम ऋषि की दृष्टि इन्द्र पर पड़ी जो उन्हीं का वेश धारण किये हुये था। क्रोधवश उन्होंने इन्द्र को श्राप दे दिया और बिना विचार किए अपनी पत्नी को भी श्राप दिया कि तू पत्थर बन हजारों वर्षों तक केवल हवा पीकर कष्ट उठाती हुई यहाँ राख में पड़ी रहे। जब राम इस वन में प्रवेश करेंगे तभी उनकी कृपा से तेरा उद्धार होगा। तभी तू अपना पूर्व शरीर धारण करके मेरे पास आ सकेगी। विश्वामित्र से आज्ञा पाकर तब राम ने अहिल्या को तारना चाहा किंतु सूर्य वंश में स्त्री को पैर से छूना मना था। राम की यह दुविधा देख पवन देव ने अपने झोकों से प्रभु के चरणों की धूल को पत्थर पर डाल दिया। चरण रज पाते ही पत्थर नारी हो गई। अहिल्या के प्रकट होते ही वहां अनेक देव गण पहुंच गए और भगवान राम का जयघोष करने लगे। आज की लीला में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ विनोद पागरानी एवं विशिष्ट अतिथि इंद्रदेव त्रिवेदी, डॉ शशांक शुक्ला, महेन्द्र पाल सिंह, जनार्दन आचार्य, शिवम रस्तोगी, सुमित रस्तोगी, धीरज दीक्षित ने स्वरूपों की आरती उतार प्रभु का आशीर्वाद लिया। प्रवक्ता विशाल मेहरोत्रा ने बताया कि कल श्री राम -लक्ष्मण को नगर दिखाना व फूल बगिया दिखाना की लीला का मंचन होगा। अन्य गणमान्य लोगों में महेश पंडित, सत्येंद्र पांडेय, पंकज मिश्रा, गौरव सक्सेना, अंशु सक्सेना, राजू मिश्रा, राजकुमार गुप्ता, विवेक शर्मा, अखिलेश अग्रवाल, नीरज रस्तोगी, लवलीन कपूर, दिनेश दद्दा, कौशिक टण्डन, संजीव रस्तोगी, हरिशंकर लोधी, पंडित सुरेश कटिहा, दिनेश गौड़, अंकित रस्तोगी, निर्भय सक्सेना, अभिनय रस्तोगी, निशा रस्तोगी, रिंकी मिश्रा, कंचन आदि उपस्थित रहे।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago