Astha

बोले विश्वामित्र, राम-लखन मोये दे दो राजन! ब्रह्मपुरी रामलीला में हुआ मंचन

BareillyLive : नाथ नगरी के ब्रम्हपुरी क्षेत्र में फागुन मास में होने वाली एकमात्र 163 वीं रामलीला के आज तीसरे दिन राजा दशरथ के महल में महाऋषि विश्वामित्र के आगमन की लीला का मंचन सम्पन्न हुआ। गुरु श्री मुनेश्वर दास जी ने इस प्रसंग की व्याख्या करते हुए सुनाया कि अयोध्या में राजा दशरथ के घर भगवान राम, भरत, लक्ष्मण और शत्रुघ्न जन्म लेते हैं अयोध्या वासी जिसकी खुशियां मनाते हैं राम और लक्ष्मण के किशोरावस्था में प्रवेश करते ही ऋषि विश्वामित्र राजा दशरथ के पास जाकर यज्ञ की रक्षा के लिए श्रीराम व लक्ष्मण को मांगते हैं। राजा दशरथ विश्वामित्र को समझाते हैं कि राम, लक्ष्मण के अलावा जो मांगना हो मांग लिजिए। विश्वामित्र इस बात को सुनकर क्रोधित हो उठते हैं, तभी वशिष्ठ जी आकर दशरथ जी से राम और लक्ष्मण जी को यज्ञ की रक्षा करने के लिए भेजते हैं। ऋषियो का यज्ञ संपन्न कराकर दोनों भाई गुरू विश्वामित के साथ आगे बढते है। रास्ते में पति के श्राप से ग्रसित अहिल्या को पाषाण से मुक्ति दिलाकर पति लोक भेज देते हैं। राजा जनक पत्र भेजकर विश्वामित्र को बुलाते हैं। तब वो राम और लक्ष्मण को लेकर जनकपुर के लिए प्रस्थान करते है। जनकपुर में गुरु विश्वामित्र का भव्य स्वागत होता है। राम-लक्ष्मण जनकपुर दर्शन करने के लिए निकलते हैं, जहां जनकपुर वासियों द्वारा राम, लक्ष्मण का भव्य स्वागत होता है। श्रीराम गुरू पूजन के लिए बगीचे में पुष्प लेने जाते हैं, वहीं जनक पुत्री सीता भी गिरजा पूजन के लिए पुष्प लेने आती हैं। सीता जी की सखियां राम-लक्ष्मण को देखकर भावविभोर हो जाती हैं। रामलीला के बारे में अध्यक्ष सर्वेश रस्तोगी ने बताया कि अयोध्या से आए श्री बजरंग विजय आदर्श रामलीला मंडल के कलाकारों द्वारा इस 163 वीं लीला का मंचन किया जा रहा है। आज के मंचन का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि पंडित हरि शर्मा शास्त्री (हरिओम), प्रदीप सिंह ठाकुर, लवलीन कपूर, सोनू वर्मा (युवामहामंत्री), पंडित विनोद शर्मा, सोनू पाठक ने भगवान श्री राम के स्वरूपों की आरती एवं अर्चना कर लीला आरंभ करायी। कार्यक्रम में समिति के उपाध्यक्ष नीरज रस्तोगी ने सभी आगंतुकों और अतिथियों का अभिनंदन एवं आभार व्यक्त किया। सह प्रमुख पंकज मिश्रा ने बताया कि कल ताड़का सुबाहु बध व अहिल्या उद्धार की लीला का मंचन होगा। रामलीला मंचन के दौरान कमेटी के प्रवक्ता विशाल मेहरोत्रा, विवेक शर्मा, सत्येंद्र पांडेय, दिनेश दद्दा, महेश पंडित, राजू मिश्रा, राजकुमार गुप्ता, युवा अध्यक्ष गौरव सक्सेना, सुरेश रस्तोगी, महिवाल रस्तोगी, धीरज दीक्षित, अखलेश अग्रवाल, अंशु सक्सेना, मुक्की रस्तोगी, बंटी रस्तोगी आदि का विशेष सहयोग रहा।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

3 days ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

3 days ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

3 days ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

3 days ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

6 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

7 days ago