Name plate,Bageshwar Dham, Dhirendra Krishna Shastri,बागेश्वरधाम ,धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री,#BabaBageshwar, #DhirendraKrishnaShastri,Name plate,Bageshwar Dham, Dhirendra Krishna Shastri,बागेश्वरधाम ,धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री,#BabaBageshwar, #DhirendraKrishnaShastri,

बागेश्वरधाम पर आने वाले श्रद्धालुओं का धर्म भ्रष्ट न हो इसलिए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आज्ञा देते हुए कहा है कि बागेश्वरधाम में भी दुकानदारों को दस दिन के अंदर दुकान के बाहर नेम प्लेट लगानी पड़ेगी।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि न हमें राम से दिक्कत है, न रहमान से दिक्कत है। हमें कालनेमियों से दिक्कत है। धीरेंद्र ने कहा कि नाम बताने में कोई दिक्कत नहीं है, आप जो हो, वो अपनी नेम प्लेट में बाहर टांग दो। धाम पर आने वाले श्रद्धालुओं का धर्म भ्रष्ट न हो, यह मेरी आज्ञा है, नहीं तो कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

हाल ही में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा था कि दुकानों के बाहर नाम लिखना अच्छा काम है। उन्होंने सरकार के उस फैसले का स्वागत किया और साधूवाद दिया था, जिसमें दुकान के मालिकों से उनका पूरा नाम दुकान के बाहर लिखने के लिए कहा गया है। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था, ‘हमें अपने बाप को बाप कहना चाहिए, दूसरे के बाप को अपना बाप नहीं, सच सामने आना चाहिए। नाम लिखने मे क्या तकलीफ है।’

error: Content is protected !!