Bareillylive : श्री हरि मंदिर मॉडल टाउन बरेली में हो रही श्रीमद भागवत कथा के दूसरे दिन श्री वृन्दावन रमणरेती धाम से पधारे भागवत शरण श्री मधुर कृष्ण महाराज ने अपने वाणी में कहा कि श्रीमद भागवत एक कल्प वृक्ष है, यहां आप जो भी मनोरथ करते है वह पूर्ण हो जाते है। जैसे आप कल्प वृक्ष की छाया में बैठे हो जो सौचोगे, जो मनोरथ करोगे वह पूर्ण हो जाता है, इसलिए हमारे जीवन में आ रही सभी परेशानियो का समाधान यहां स्वत ही प्राप्त हों जाता है। पूज्य श्री मधुर कृष्ण महाराज जी ने कहा की की हमारे भीतर के संश्यो का समाधान केवल यहां विराजने से हों जाता है। भागवत केवल ग्रंथ मात्र नहीं है, ये साक्षात भगवान श्री कृष्ण का शब्दमय स्वरूप है इसलिए भागवत का एक एक श्लोक उत्तम है। आज की कथा में श्री हरि मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष सतीश खट्टर, सचिव रवि छाबड़ा, सुशील कुमार, संजय आनंद, गोविंद तनेजा एवं कथा के मुख्य यजमान कीर्ति कपूर, अनुभव कपूर, रघुनाथ कपूर, सीता कपूर, कोमल कपूर, अनुपम कपूर, नीतू खनिजों, रामस्वरूप खनिजों आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!