Bareillylive : समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल के साथ “शाहदाना वली साहब के उर्से मुबारक़ के मौके पर पुराना शहर स्थित दरगाह शरीफ दोपहर लगभग 2:30 बजें पहुँचे तथा समाजवादी पार्टी की तरफ़ से चादर पेश की और मुल्क की तरक्की और अमन की दुआएं मांगी। इस दौरान सपा नेताओं के साथ दरगाह के मुतावल्ली ज़नाब अब्दुल वाजिद बब्बू साहब कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मौजूद रहे तथा उन्होंने दरगाह की तरफ़ से सपा नेताओं को साफ़े भेंट किए। वहीं सपा नेताओं ने सज़्ज़ादानशीन साहब से मुलाक़ात कर उर्स की मुबारक़बाद दी। चादरपोशी के दौरान महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी के साथ पूर्व महानगर अध्यक्ष कदीर अहमद, पूर्व विधायक विजय पाल सिंह, अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष इंजिनियर अनीस अहमद, प्रदेश प्रवक्ता मो. साजिद व मोंटी शुक्ला, महानगर उपाध्यक्ष अशफ़ाक़ गाज़ी व राजेश मौर्या, वरिष्ठ पार्षद मो. आरिफ़ कुरैशी, महानगर सचिव मुहम्मद वसीम, सचिव नाजिम कुरैशी, सचिव डॉक्टर चाँद, ज़िला सचिव परवेज़ यार खान, अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष असलम खान व महानगर अध्यक्ष मोहसिन खान, रमीज़ हाशमी, मज़दूर सभा के महानगर अध्यक्ष अशफ़ाक़ चौधरी, सैफ वली खान, मुहम्मद नदीम खान, मोबीन खाँ, विजय कुमार, संजीव कश्यप, मौलाना अनीस आदि नेतागण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!