Bareillylive : (बदायूं) प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के बदायूं स्थित सेवा केंद्र के तत्वाधान में बदायूं क्लब बदायूं में “उलझनो से उत्साह की ओर” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुंबई से पधारे सुप्रसिद्ध भजन गायक हरीश मोयल ने ‘तू शाश्वत ज्योत स्वरूपा अप्रतम उजाला है तू” भजन गाकर दीप प्रज्जवलन के साथ किया

कार्यक्रम की प्रमुख प्रेरक वक्त बीके शिवानी दीदी ने अपने प्रेरणादाई विचार रखते हुए कहा कि आज हमारे अंदर सच को स्वीकारने की शक्ति नहीं है। हम मान, शान के इतने आदी हो गए हैं कि किसी के दो शब्द भी हमारी मन की स्थिति को बिगाड़ देते हैं l व्यर्थ की बातों का चिंतन करके मन में घाव बना लेते हैं, जो जीवन भर पीड़ा देता है। हमें दूसरों की कमी कमजोरी का चिंतन ना करके अपनी व दूसरों की विशेषताओं का चिंतन करना चाहिए ताकि उसका हम अधिक से अधिक लाभ ले सके हमारे बारे में किसी के कह गए शब्द उसका अपना स्वभाव व संस्कार है। वह अपने संस्कार व स्वभाव के कारण से बोल रहा है। दूसरों की सोच हमारा विकल्प नहीं है, परंतु हमारी सोच हमारा विकल्प है हमारी चॉइस है। हम अपनी सोच को उसके प्रति शुभभावना, शुभकामना तथा दुआओं से भरपूर रखकर अपनी स्थिति को श्रेष्ठ बना रख सकते हैं। हमें ना दुख देना है ना दुख लेना है। हर कर्म सोच समझ कर करना है क्योंकि कर्म आत्मा में सदा के लिए रिकॉर्ड होता है। अच्छा कर्म अच्छा भाग्य लेकर आता है। किसी के कर्मों का चिंतन भी हमारा भाग्य बिगाड़ देता है। खुशियां गायब कर देता है। इसलिए हमारा अपने हर कर्म पर ध्यान हो।

कार्यक्रम में कासगंज जॉन की प्रभारी ब्रह्माकुमारी सरोज दीदी, माउंट आबू से पधारे डॉक्टर सुभाष वीना दीदी, रागिनी दीदी, नगर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, सी ओ ईरानी शक्ति सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, नगर पालिका अध्यक्ष फातिमा राजा, जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव, पूर्व अध्यक्ष नगरपालिका दीपमाला गोयल, सूर्य प्रकाश वैश्य, बदायूं क्लब के सचिव डा अक्षत अशेष, अशोक नारंग, कवि नरेन्द्र गरल, गुरमीत सिंह, नितिन अग्रवाल, वीरेंद्र ढींगरा, नवनीत गुप्ता, जितेंद्र गोस्वामी, रविंद्र मोहन सक्सेना, महेश चंद्र सक्सेना, ग्यानानंद पाण्डेय, गोपाल रस्तोगी, डा एस केगुप्ता आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी ब्रह्मा कुमार व ब्रह्माकुमारी भाई बहन एवं अपार जनसमूह उपस्थित रहा। अंत में करुणा दीदी ने सभी का आभार व्यक्त किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!