Astha

व्यर्थ की बातों का चिंतन कर ने से मन में हो जाते हैं घाव, देते हैं पीड़ा: बीके शिवानी दीदी

Bareillylive : (बदायूं) प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के बदायूं स्थित सेवा केंद्र के तत्वाधान में बदायूं क्लब बदायूं में “उलझनो से उत्साह की ओर” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुंबई से पधारे सुप्रसिद्ध भजन गायक हरीश मोयल ने ‘तू शाश्वत ज्योत स्वरूपा अप्रतम उजाला है तू” भजन गाकर दीप प्रज्जवलन के साथ किया

कार्यक्रम की प्रमुख प्रेरक वक्त बीके शिवानी दीदी ने अपने प्रेरणादाई विचार रखते हुए कहा कि आज हमारे अंदर सच को स्वीकारने की शक्ति नहीं है। हम मान, शान के इतने आदी हो गए हैं कि किसी के दो शब्द भी हमारी मन की स्थिति को बिगाड़ देते हैं l व्यर्थ की बातों का चिंतन करके मन में घाव बना लेते हैं, जो जीवन भर पीड़ा देता है। हमें दूसरों की कमी कमजोरी का चिंतन ना करके अपनी व दूसरों की विशेषताओं का चिंतन करना चाहिए ताकि उसका हम अधिक से अधिक लाभ ले सके हमारे बारे में किसी के कह गए शब्द उसका अपना स्वभाव व संस्कार है। वह अपने संस्कार व स्वभाव के कारण से बोल रहा है। दूसरों की सोच हमारा विकल्प नहीं है, परंतु हमारी सोच हमारा विकल्प है हमारी चॉइस है। हम अपनी सोच को उसके प्रति शुभभावना, शुभकामना तथा दुआओं से भरपूर रखकर अपनी स्थिति को श्रेष्ठ बना रख सकते हैं। हमें ना दुख देना है ना दुख लेना है। हर कर्म सोच समझ कर करना है क्योंकि कर्म आत्मा में सदा के लिए रिकॉर्ड होता है। अच्छा कर्म अच्छा भाग्य लेकर आता है। किसी के कर्मों का चिंतन भी हमारा भाग्य बिगाड़ देता है। खुशियां गायब कर देता है। इसलिए हमारा अपने हर कर्म पर ध्यान हो।

कार्यक्रम में कासगंज जॉन की प्रभारी ब्रह्माकुमारी सरोज दीदी, माउंट आबू से पधारे डॉक्टर सुभाष वीना दीदी, रागिनी दीदी, नगर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, सी ओ ईरानी शक्ति सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, नगर पालिका अध्यक्ष फातिमा राजा, जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव, पूर्व अध्यक्ष नगरपालिका दीपमाला गोयल, सूर्य प्रकाश वैश्य, बदायूं क्लब के सचिव डा अक्षत अशेष, अशोक नारंग, कवि नरेन्द्र गरल, गुरमीत सिंह, नितिन अग्रवाल, वीरेंद्र ढींगरा, नवनीत गुप्ता, जितेंद्र गोस्वामी, रविंद्र मोहन सक्सेना, महेश चंद्र सक्सेना, ग्यानानंद पाण्डेय, गोपाल रस्तोगी, डा एस केगुप्ता आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी ब्रह्मा कुमार व ब्रह्माकुमारी भाई बहन एवं अपार जनसमूह उपस्थित रहा। अंत में करुणा दीदी ने सभी का आभार व्यक्त किया l

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

थिएटर फेस्ट के तीसरे दिन रहस्य और रोमांच से भरपूर नाटक ‘किस्मत पैलेस’ का मंचन

Bareillylive : एसआरएमएस रिद्धिमा के प्रेक्षागृह में फोर्थ थिएटर फेस्टिवल रंग महोत्सव इंद्रधनुष 2024 के…

18 mins ago

रामजी की निकली सवारी, जगह जगह हुई पुष्प वर्षा, राजतिलक कर उतारी आरती

Bareillylive : मढीनाथ-नेकपुर श्रीरामलीला कमेटी के तत्वाधान में भगवान श्रीराम की वन से वापसी के…

2 hours ago

रेसिपी – स्वादिष्ट रसभरी बालूशाही

बालूशाही एक पारंपरिक भारतीय मिठाई है जो मुख्य रूप से मैदे के साथ तैयार किया…

1 day ago

रेसिपी – इटैलियन स्टफ चीज़ पाव

आज हम आपको इटैलियन स्टफ चीज़ पाव रेसिपी बनाना सीखा रहे है, यह बहुत ही…

1 day ago

रेसिपी : स्वादिष्ट दानेदार मोहन थाल

दिवाली और मिठाइयाँ इन्हें स्वर्ग में बनी जोड़ी कहना बेहतर होगा क्योंकि ये दोनों (दिवाली…

1 day ago

किशोर दा की पुण्यतिथि पर सुराअंजलि, अजय चौहान को किशोर कुमार स्मृति सम्मान

Bareillylive : मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में गायक किशोर कुमार की पुण्यतिथि पर आयोजित…

2 days ago