Bareillylive : योगीराज भगवान श्री कृष्ण के अवतरण दिवस सप्ताह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सर संघचालक पुज्य गुरु जी द्वारा स्थापित विश्व हिंदू परिषद के षष्टीपूर्ति स्थापना दिवस (साठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य) मे हिंदू एकत्रीकरण कार्यक्रम स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर नैनीताल मार्ग पर केशव नगर प्रखंड द्वारा आयोजित हुआ। कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ बृजेश यादव जी रहे तथा मुख्य वक्ता के रूप में आदरणीय श्रीमान राजीव जी भाई साहब प्रांत उपाध्यक्ष बिहिप द्वारा सभी को पाथेय प्राप्त हुआ। साथ साथ मंच पर संत समाज से श्रद्धेय श्रीमान अज्ञानन्द जी महाराज एवं उमेश कठेरिया जी (SCST आयोग सदस्य, प्रदेश सरकार) कार्याध्यक्ष विहिप दिव्य चतुर्वेदी एवं केशव नगर प्रखंड अध्यक्ष अलंकृत सक्सेना उपस्थित रहे।
इस उपलक्ष्य में राजीव जी भाई साहब ने विहिप के स्थापना, कार्य एवं उद्देश्यों से सभी को अवगत कराया तथा समरस्ता के साथ सर्व समाज को एक साथ चलने हेतु प्रेरित किया। हिंदू सहोदरा सर्वे के मंत्र के साथ हम सभी हिंदू भाई भाई एवं एक माता की संतान है तथा कोई भी हिंदू छोटा या बड़ा नहीं अपितु हम सब एक हैं, इसी क्रम में प्रखर हिंदू वक्ता सम्भव अस्पताल के स्वामी मानस मर्मज्ञ डॉ बृजेश यादव ने श्री रामचरितमानस के घर-घर पाठ एवं उनके द्वारा आयोजित राम चरित मानस के 108 अखंड पाठ का संकल्प सभी के मध्य रखा।
विहिप के कार्यध्यक्ष दिव्य चतुर्वेदी ने प्रखंड के सुंदर आयोजन हेतु सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की, इस अवसर पर केशव नगर प्रखंड के सभी दायित्वान बंधु, मातृ शक्ति ने प्रखंड संयोजक गोविंद पटवा, मंत्री करण जी, सह मंत्री वंशज भारद्वाज, हिमांशु अग्रवाल, श्रीमति रूपाली अग्रवाल, शैल सक्सेना, सक्षम जी, उज्जवल अग्रवाल के अलावा महानगर टीम से संजय शुक्ला, केवलानन्द गौड़, सुशील शर्मा (गब्बर), श्रीमती चंद्र प्रभा, सुमित कठेरिया, गिरधर गोपाल खट्टर, गोविंद बहादुर वाल्मीकि, शिव कुमार वत्स, ग्यान देव जी, नगर कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, केशव नगर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आरंभ मानव पाठक के सुंदर गणगीत द्वारा हुआ, मुख्य रूप से रितेश मल्होत्रा ने व्यवस्थित एवं सुन्दर मंच संचालन द्वारा कार्यक्रम को योजनाबद्ध प्रारूप दिया तथा मनीष पाठक एवं नीलकमल पाठक ने इस पूरे कार्यक्रम में व्यवस्था प्रमुख का दायित्व निभाया।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…