बरेली। बुधवार को हुई बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में कला संकाय के पेपर दौरान अभ्यर्थी पशोपेश में पड़े रहे। आरोप है कि इसमें 100 के स्थान पर 93 प्रश्न ही पूछे गये। वास्तव में सात प्रश्न केवल अंग्रेजी में पूछे गये थे। उनका हिन्दी वर्जन पेपर में नहीं दिया गया था। ये थे प्रश्न संख्या 71 से 78 तक के प्रश्न। छात्रों ने इसकी शिकायत की तो मामला केंद्रों के संज्ञान में आया। फिलहाल छात्रों को अंग्रेजी में ही प्रश्न पढ़कर सवाल लिखने पड़े। मामले की शिकायत लखनऊ तक की गयी है।
बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए जिले में 55 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। बीएड की प्रवेश परीक्षा के लिए सुबह की मीटिंग में 25,879 अभ्यर्थी शामिल हुए और 2221 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दोपहर की पाली में 25,913 छात्र-छात्रओं ने परीक्षा दी। करीब 2187 परीक्षार्थी गायब रहे।
बीएड प्रवेश परीक्षा के समन्वयक डाॅ. योगेश प्रसाद के अनुसार परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। कला वर्ग के छात्रों की शिकायत आई है, इसकी सूचना लखनऊ दे दी गई है।
परीक्षा के बाद जाम हो गई सड़कें
शहर के विभिन्न इंटर कालेजों और बरेली कालेज के अलावा सभी डिग्री कालेजों में बीएड प्रवेश परीक्षा के चलते सड़कों पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। पेपर छूटने के बाद बरेली कॉलेज से लेकर रोडवेज और अय्यूब खां चैराहा व शहामतगंज चैराहे तक भीषण जाम लगा रहा।
लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पुलिस की मदद से किसी तरह यातायात व्यवस्था पटरी पर आ सकी।