बरेली। प्रदेश में भले ही सरकार बदल गई है मगर आटो चालकों की तकदीर अभी भी नहीं बदल सकी है। पहले की तरफ अभी भी रंगबाज उनसे अवैध वसूली कर रहे हैं और पैसे न देने पर तरह-तरह की धमकियां दे रहे हैं। गुरुवार को एसएसपी से शिकायत करने पहुंचे आटो चालकों ने अपनी पीड़ा पुलिस अधिकारियों को बताई और दंबगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
प्रदेश की योगी सरकार भले ही माफियागिरी बंद होने का दावा कर रही हो मगर शिक्षा माफिया और बालू माफिया की तरह ही आटो चालकों से वसूली करने वाले माफिया अभी भी सक्रिय हैं और अवैध धंधों को बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं।
आटो चालक प्रेम बाबू, राजू, विजय पाल सिंह, राम कुमार, साबिर हुसैन, वरुण, इश्यार खां, बब्लू, सुनील, रिंकू और रसूल आदि ने शिकायत की कि शहर में कई स्थानों पर उनके लगातार वसूली हो रही है। दबंग पैसे न देने पर धमकियां दे रहे हैं। जबकि पार्किंग और ठेके नगर निगम के हैं। इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई की आश्वासन दिया है।