व्यापारियों द्वारा किसानों का गेहूॅ खरीदने पर काटे गये 6 आर पर किसान का नाम, पता व मोबाइल नं0 अंकित करेंगे। व्यापारियों को कहा गया कि वह भी गेहूॅ की समर्थन मूल्य से कम पर खरीद नहीं करंेगे। इसकी किसान से पूछताछ कर जाॅच भी की जायेगी। उप निदेशक मंडी को निर्देशित किया गया कि वह सुनिश्चित करे कि मंडी में आने वाला गेहूॅ वहाॅ लगे सरकारी खरीद केन्द्र पर विक्रय हो यदि व्यापारी खरीदता है तो समर्थन मूल्य से कम पर नहीं खरीदे। उन्होंने मण्डलीय अधिकारियों से कहा कि प्रतिदिन 5 केन्द्रों का निरीक्षण करें।
बैठक में बताया गया कि गेहूॅ खरीद में लापरवाही करने पर मण्डल में 24 केन्द्र प्रभारियों को निलम्बित किया जा चुका है। कमिश्नर ने कहा कि खरीद केन्द्र यदि बन्द पाया जाता है तो इसे अपराध मानते हुये एफ0आई0आर0 दर्ज करायी जाये। सरकार किसान को उसकी उपज का वाजिब मूल्य उपलब्ध कराने के लिये संकल्पित है इससे किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। किसान को हर सम्भव सहयोग किया जाये।
एजेन्सीवार खरीद की समीक्षा में पाया गया कि पीलीभीत व बदायूॅ में अपेक्षा कृत कम खरीद हुई जिस पर कमिश्नर ने असंतोष व्यक्त किया। कर्मचारी कल्याण निगम, नेफेड, एफ0एस0सी0, यू0पी0एस0 क्रय एजेन्सी द्वारा कम खरीद करने पर कमिश्नर ने इनको प्रतिकूल प्रविष्टि के निर्देश दिये। किसी भी केन्द्र से किसान से अवैध पैसा या गेहूॅ वसूली की शिकायत नही होनी चाहिए।
घटतौली पर अंकुश रखने हेतु बं़ाट-माप के मण्डलीय अधिकारी को काॅटे व बाट का केन्द्रों पर जाॅच के निर्देश दिये। हर केन्द्र पर पैसा व बोरा पर्याप्त मात्रा में रहे। किसान का भुगतान 24 घंटे में आरटीजीएस हो जाये। एफ0सी0आई0 को कहा गया कि खरीदे गये गेहूॅ का भण्डारण तत्परता से कराते रहे इसमें विलम्ब न हो। कमिश्नर ने ओवर आल गेहूॅ खरीद की प्रगति पर असंतोष जताया और हिदायत दी कि अगले 3-4 दिन में समुचित प्रगति की जाये वह पुनः 3-4 दिन में समीक्षा करेगे।
उन्होने क्रय एजेन्सियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि गेहूॅ खरीद मे लापरवाही, गड़बड़ी के लिए जिला प्रबन्धकों की जिम्मेदारी तय करे। बैठक में आर0एफ0सी0, अपर आयुक्त प्रशा0, मण्डल के जिलों के ए0डी0एम0 गेहूॅ खरीद प्रभारी तथा समस्त क्रय एजेन्सियों के मण्डलीय अधिकारी गण उपस्थित थे।
Bareillylive : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, महानगर बरेली के तत्वावधान में गोपाष्टमी के पावन पर्व पर…
Bareillylive : पावन कार्तिक मास में आज प्रात : बेला में श्री हरि मंदिर प्रांगण…
Bareillylive : संगठन पर्व के अंतर्गत आज सक्रिय सदस्य्ता एवं संगठनात्मक बैठक सिद्धि विनायक कॉलेज…
Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज में आज सड़क सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए एक…
Bareillylive : मध्य प्रदेश की टीम ने उ.प्र. को 297 रन से हरा कर श्रीराम…
Bareillylive : लेखिका संघ के तत्वाधान में शनिवार को राजेंद्र नगर में काव्य गोष्ठी का…