Remembering on birth anniversary: ​​Atal ji was a politician who left an indelible mark on the forehead of time

बरेली@BareillyLive. अखिल भारतीय साहित्य परिषद के तत्वावधान में आज ब्रजलोक कालोनी स्थित विद्यामंदिर में पूर्व प्रधान मंत्री अटल विहारी वाजपेई और महामना मदन मोहन मालवीय की जयंती पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। साथ ही विद्यालय में अटल जी के जीवन सम्बंधी चित्र प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया।

गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा ने कहा कि विश्व में ऐसे अनेक महापुरुष हुए हैं जिन्होने विश्व की राजनीति और काल के कपाल पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है। अटल विहारी बाजपेई और पंडित मदन मोहन मालवीय की गणना ऐसे ही चुनिन्दा राजनेताओं में होती है। अटल जी को भारतीय राजनीति का अजातशत्रु कहा जाता है। भारत को परमाणु सम्पन्न राष्ट्र बनाने का श्रेय अटल जी को ही जाता है। अपनी स्वर्णिम चतुर्भुज योजना के अंतर्गत उन्होने देश में सबसे अधिक सड़कें बनवाने का कीर्तिमान स्थापित किया । उन्होंने कहा कि पंडित मदन मोहन मालवीय ने हरिद्वार में हरि की पैड़ी पर गंगा आरती की परम्परा की शुरुआत करवाई । देश में हिन्दी की विकास यात्रा में उन्होने महत्वपूर्ण योगदान दिया ।

राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित प्रधानाचार्य डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने अटल जी सम्बन्धित कई प्रसंग साझा किये। उन्होंने कहा कि पंडित मदन मोहन मालवीय ने दान के बल पर बनारस विश्वविद्यालय जैसे विशाल शिक्षण संस्थान की स्थापना की। प्रांतीय संयुक्त मंत्री रोहित राकेश ने कहा कि अटल विहारी बाजपेई युगपुरुष थे। वे शुचितापूर्ण राजनीति के प्रबल समर्थक थे ।

इस अवसर पर पूर्व राजभाषा अधिकारी प्रभाकर मिश्रा, प्रांतीय कोषाध्यक्ष उमेश चंद्र गुप्ता, वीसी दीक्षित, निरुपमा अग्रवाल, डॉ अखिलेश कुमार गुप्ता, कवि रोहित राकेश, इको क्लब प्रभारी प्रवीण कुमार शर्मा, रितेश साहनी ने अटल जी से जुड़ी रचनाएं प्रस्तुत कर श्रोताओ को भाव-विभोर कर दिया।

इससे पूर्व मोहन चन्द्र द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम का संचालन बरिष्ठ साहित्यकार निरुपमा अग्रवाल ने किया। विमलेश दीक्षित ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

इस अवसर पर अटल जी जीवन पर आधारित निबन्ध प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता के विजयी छात्र-छात्राओं को अतिथियों ने पुरस्कार वितरित किए।

कार्यक्रम में कुलदीप वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार विशाल गुप्ता, डॉ रवि प्रकाश शर्मा, प्रभाकर मिश्रा, प्रवीण कुमार शर्मा अमरजीत, रोहित राकेश, अखिलेश कुमार गुप्ता ,वी सी दीक्षित, आचार्य मनोज जी, रितेश साहनी, उमेश चन्द्र गुप्ता सहित बड़ी संख्या में विद्यालय के शिक्षक, अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!