बरेली के पेट्रोल पंपों पर छापे, सिटी मजिस्ट्रेट ने जाँची तौल की मात्रा

 

बरेली। प्रदेश के तमाम जिलो में चिप लगाकर की जा रही पेट्रोल और डीजल की घटतौली को लेकर बरेली में भी कार्रवाई शुरू हो गई है। मंगलवार को सिटी मजिस्ट्रेट मनोज के नेतृत्व में टीम ने सिविल लाइन्स के कई पंपों पर छापे मारे और तेल की मात्रा नापी। इस कार्रवाई से जिले में खलबली मच गई और आनने फानन में पंप मालिकों ने फोन करके एक दूसरे को अलर्ट कर दिया।

दरअसल प्रदेश के कई जिलों से शिकायतें मिल रही थीं कि पेट्रोल पंप के मालिक ही घटतौली करवा रहे हैं। बीते दिनों एसटीएफ की टीम ने लखनऊ के कई पेट्रोल पंपों पर छापे मारकर मशीन में लगी चिप बरमाद की जिससे मशीन घटतौली कर रही थी। पकड़े गए व्यक्ति ने बताया कि वो तीन हजार रुपये लेकर ऐसी डिवाइस फिट कर देता है कि जो एक लीटर में सौ से लेकर दो सौ ग्राम तक तेल कम नापती है। इसको रिमोट कंट्रोल से चलाया जाता है। लखनऊ ही नहीं बल्कि प्रदेश के ज्यादातर जिलों में इस तरह की डिवाइस पेट्रोल पंपों में लगाने की बात उक्त व्यक्ति ने कुबूली थी।

सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में हुई कार्रवाई

सिटी मजिस्ट्रेट मनोज के नेतृत्व में पुलिस और टीम के कई सदस्य सबसे पहले बटलर प्लाजा फिर इसी लाइन के दो अन्य पंपों पर गए। पेट्रोल और डीजल की मात्रा किसी दूसरे मापक यंत्र में लेकर घटतौली जांची गई। सूत्रों की माने तो लखनऊ में पेट्रोल पंपों की हड़ताल और प्रदेश के बाकी दूसरे जिलों में कार्रवाई की सुगबुगाहट पंप मालिकों को पहले से पता चल गई थी लिहाजा किसी ने रिमोट का इस्तेमाल नहीं किया।

यहां बताते चलें कि पीलीभीत रोड स्थित एक पंप पर तो एक लड़का मशीन की लीवर ही पकड़कर खड़ा रहता था जो मंगलवार को मशीन से दूर खड़ा रहा। इसी रोड के दूसरे पंप पर भी गाड़ियों में तेल डाल रहे लड़के सुबह से काफी अलर्ट दिखे। अलबत्ता हाथ में पहनी हुई घड़ी जरूर मशीन पर टच करते नजर आए। पूछने पर पंप से तेल डाल रहा लड़का बोला घड़ी रिमोट नहीं है।

एक स्वास्थ्य कर्मचारी ने बताया कि एक बार सिविल लाइन के पेट्रोल पंप से उन्होंने अपने स्कूटर में पेट्रोल डलवाया जब शक हुआ तो पूरी तेल पाइप से बाहर निकलवाया तो मुश्किल से तीन ही लीटर लेत बाहर निकला यानि दो लीटर का सीधा गोलमाल हो रहा था। बताते हैं कि प्रशासन जल्द ही बड़ी कार्रवाई करके तेल डालने वाली मशीनों की जांच करवाने की तैयारी कर रहा है।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

14 hours ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

15 hours ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

15 hours ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

22 hours ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

23 hours ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 days ago