भमोरा। पूर्व निधारित समय के अनुसार विधायक की मौजूदगी मे 15 जोड़ां ने एक-दूसरे को जयमाला पहनाकर जीवनभर साथ निभाने का वायदा किया।
प्रदेश सरकार की सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत ब्लाक आलमपुर जाफराबाद के सभागर में 15 युगल विवाह बंधन में बंध गये। इस मौके पर बिथरी विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल, विक्की भरतौल के अलावा प्रधान संघ अध्यक्ष राहुल दीक्षित, मण्डल अध्यक्ष रामफुल सिंह चौहान, अरविन्द शर्मा आदि समेत अनेक लोग मौजूद रहे। जयमाला के बाद बीडीओ आलमपुर जाफराबाद ने सभी जोड़ो को निश्चित उपहार देकर सभी को भोजन कराया। वहीं 4 जोड़ां को उपहार का समान नहीं मिला।
दो घरों में चोरी
भमोरा। ग्राम देवचरा निवासी आयशा पत्नी रहीस अहमद ने बताया कि मेरे पति का दिल्ली में इलाज चल रहा है। रिश्तेदारों से कर्ज पर लिये 50 हजार रुपये के साथ जेवर आदि सोमवार देर रात अज्ञात चोरों ने दीवार फलांग कर चोरी कर लिये।
इसके अलावा पड़ोसी दिलवरी के अनुसार चोर इनके घर में भी सीढ़ी लगाकर चढ़कर घर में घुस गये और घर मे रखे 10 हजार रू0 नगद व चॉदी-सोने के जेबर ले उड़े। मंगलवार दोनों ने थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मॉग की।