बरेली। आयुष आपके द्वार कार्यक्रम के अन्तर्गत एसआरएम राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं चिकित्सालय के तत्वावधान में शनिवार को प्राचार्य एवं अधीक्षक प्रो डीके मौर्य के निर्देशन में डॉ अजय कुमार (शिविर प्रभारी) विभागाध्यक्ष स्वस्थवृत्त द्वारा ग्राम चावड़, पीलीभीत रोड, बरेली में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 105 मरीजों की जाच कर नि:शुल्क दवाई दी गई।

डॉ अजय कुमार, डॉ रवीन्द्र कुमार सागर, इन्टर्न्स अभिषेक और गरिमा ने ग्रामवासियों को कोरोना जैसे संकट काल में खुद को व अन्य लोगों को सुरक्षित रखने की सलाह दी और बचाव के उपायों के बारे में जागरूक किया।

शिविर का उद्घाटन ग्राम प्रधान राजपाल सिंह ने किया। शिविर में औषधि वितरण का कार्य फार्मेसिस्ट दयाशंकर द्वारा और व्यवस्था राजकुमार द्वारा की गई।

error: Content is protected !!