108 girls were worshiped, fifth day of Navratri, #नवरात्र, 108 कन्याओं का पूजन.

बरेली @BareillyLive. नवरात्री के पंचम दिवस आदि शक्ति माँ दुर्गा के स्कन्द माता स्वरूप की उपासना की गयी। इस अवसर पर आज शिव पार्वती मंदिर डिफेंस कॉलोनी में माता का संकीर्तन हुआ। शाम 7ः00 बजे ज्योति प्रज्ज्वलन और कीर्तन के उपरांत 108 कन्याओं का पूजन किया गया। श्री वैष्णो देवी बुआ दाती संकीर्तन मण्डल के गुरु रामनाथ अरोड़ा ने बताएं माता की पूजन विधि एवं समृद्धि के उपाय बताये।

उसके बाद विशाल भंडारा आयोजित किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने इसका सुख प्राप्त किया। आयोजन में अशोक अरोड़ा, संजय आनंद ,राजेंद्र बंसल का विशेष योगदान रहा। आज के संकीर्तन संजीव सोई, देवेंद्र दुआ, किशन कपूर, सचिन खत्री, सचिन सेठी, सचिन सचदेव, प्रेम भाटिया, भजन गायक जगदीश भाटिया का सहयोग रहा।

108 girls were worshiped, fifth day of Navratri, #नवरात्र, 108 कन्याओं का पूजन.

By vandna

error: Content is protected !!