Bareillylive : दिल्ली पब्लिक स्कूल, बरेली में 28 और 29 अगस्त 2024 को 10वीं इंटरस्कूल तैराकी चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में लगभग ४०० बच्चे 30 से अधिक स्कूलों से भाग लेंगे, जिसमें तैराकी के विभिन्न आयु वर्गों में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इसी के साथ, 29 अगस्त 2024 को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर डीपीएस बरेली अपने पहले इंटरस्कूल हॉकी टूर्नामेंट का भी आयोजन कर रहा है। यह डीपीएस बरेली में पहली बार है कि स्कूल स्तर पर हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लगभग 10 स्कूलों से बॉयज़ एवम् गर्ल्स की टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।

डीपीएस के प्रिंसिपल वी के मिश्रा का कहना है कि हमें गर्व है कि हम इस वर्ष न केवल तैराकी बल्कि हॉकी में भी बच्चों को उनके खेल कौशल को निखारने का अवसर प्रदान कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य बच्चों में खेलों के प्रति रुचि को प्रोत्साहित करना और उनके समग्र विकास में योगदान देना है। पिछले २ ओलम्पिक में जहाँ भारतीय टीम देश के लिए मेडल ला रही है वहीं स्कूलों में अपने राष्ट्रीय खेल हॉकी की टीम का मिलना भी मुश्किल हो रहा है। यही कारण है कि हमने डीपीएस में मेजर ध्यानचंद जी के जन्मदिन के दिवस को हॉकी टूर्नामेंट के लिये चुना है। इन दोनों आयोजनों के माध्यम से, डीपीएस बरेली राष्ट्रीय खेल दिवस के महत्व को भी उजागर करेगा और छात्रों को शारीरिक स्वास्थ्य और खेलों के प्रति जागरूक करेगा।

error: Content is protected !!