भमोरा (बरेली)। पेट्रोल पम्प पर खड़ा बारह टायरा ट्रक चोरी हो गया। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

ग्राम प्रधान क्योना गौंटिया के असलम पुत्र हनीफ का ट्रक संख्या यू.पी. 25 डी.टी 1937 का मालिक है। गांव का ही आस मोहम्मद पुत्र जान मोहम्मद उस ट्रक का ड्राइवर है। रविवार की रात आस मोहम्मद क्षेत्र के ही एक पेट्रोल पम्प पर ट्रक खड़ाकर खाना खाने के लिए घर चला गया। सुबह लौटा तो ट्रक नहीं था जिस पर ड्राइवर मालिक असलम को सूचना दी। असलम ने थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मॉग की है। एस.ओ भमोरा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। प्रथम दृष्टिता मामला संधिग्ध लग रहा है।

error: Content is protected !!