लखनऊ। उत्तर प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1248 नए मामले सामने आए हैं। इससे अब तक राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 32362 हो गई है। अब तक 21127 कोरोना मरीज पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। इस तरह राज्य में इस समय 13373 सक्रिय मरीज (Active patient) हैं। राज्य में संक्रमण के कारण 862 लोगों की मौत हो चुकी है।

प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हम लगातार अधिक मात्रा में टेस्टिंग कर रहे हैं। बुधवार को भी राज्य के विभिन्न लैब में 32 हजार 826 सैंपल्स की जांच की गई। उन्होंने बताया कि हम अपनी टेस्टिंग क्षमता को लगातार बढ़ा रहे हैं। राज्य में अबतक 10 लाख 36 हजार 106 सैंपल्स की कोरोना जांच हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि राज्य के सात जिलों में हम आरटीपीसीआर टेस्टिंग के लिए लैब शुरू करने जा रहे हैं। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि अलीगढ़, वाराणसी, गोंडा, मोरादाबाद, बरेली, मिर्जापुर और लखनऊ में दो-तीन दिन के भीतर ही आरटीपीसीआर लैब शुरू हो जाएंगे।

error: Content is protected !!