up election 2017बरेली। अपने चुनावी अभियान को और गति देने के लिए कैण्ट विधानसभा सीट से रालोद प्रत्याशी अतुल सक्सेना और उनकी पत्नी ने अपनी टोलियों के साथ क्षेत्र में जनसम्पर्क किया और लोगों से वोट देने की अपील की। शुक्रवार को श्री सक्सेना ने अपने समर्थकों के साथ ग्रीन पार्क, बालजती इंटर कालेज, मौर्या मंदिर, पुराना शहर, गंगा नगर, बदायूं रोड, सिविल लाइन्स, रामपुर गार्डन आदि क्षेत्रों में लोगों से मिलकर वोट मांगे।

इस दौरान उन्होंने लोगों को अपनी जीत के समीकरण समझाये। कहा कि उनका पहला लक्ष्य क्षेत्र में ठप पड़े विकास कार्यों को पूरा कराना है। क्षेत्र में कन्या डिग्री काॅलेज, इंटर कालेज उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। इस दौरान उनके साथ अंतरिक्ष सक्सेना, पंकज सक्सेना, बब्बू अंसारी, पवनेश सक्सेना, प्रवेश सिंह, शैलेन्द्र सक्सेना, जितेन्द्र शर्मा, राजू और शोभित सक्सेना रहे।

up election 2017up election 2017

error: Content is protected !!