बरेली। B.Ed की पूल काउंसलिंग शुक्रवार को शुरू हो गई। चार दिन चलने वाली पूल काउंसलिंग में पहले दिन 13 हजार अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया। करीब 90 हजार खाली सीटों के लिए यह पूल काउंसलिंग हो रही है। पंजीकरण की प्रक्रिया एक जुलाई तक चलेगी।
बीएड काउंसलिंग के पहले चरण में 67 हजार पांच सौ सीटें भरी गई थीं। सेकेंड काउंसलिंग में फीस जमा करने के लिए 27 तक का समय दिया गया था। 27 जून तक 65 हजार अभ्यर्थियों ने कॉलेज की फाइनल फीस जमा की थी। प्रदेश के बीएड कॉलेजों में 1.15 लाख सीटें हैं।
ऐसे में करीब 90 हजार सीटें खाली बची थीं। इसके लिए पूल काउंसलिंग 28 जून से शुरू कर दी गई है। बीएड काउंसलिंग के राज्य समन्वयक प्रोफेसर बीआर कुकरेती ने बताया कि पूल काउंसलिंग 28 जून से एक जुलाई तक चलेगी। अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन के साथ ही कॉलेज की पूरी फीस भी जमा करनी होगी। जिन अभ्यर्थियों को कॉलेज अलॉट हो जाएगा, उन्हें अनिवार्य रूप से एडमिशन लेना होगा। जिन्हें कॉलेज अलॉट नहीं होगा, उनके फीस संबंधी प्रकरण एक और दो जुलाई को निपटाए जाएंगे। पूल काउंसलिंग में अभ्यर्थियों को चार और पांच जुलाई को कॉलेज लॉक करने का मौका मिलेगा। विवि छह जुलाई तक अलॉटमेंट लेटर जारी कर देगा।
पूल काउंसलिंग में पहले दिन 13 हजार पंजीकरण हुए हैं। पंजीकरण फीस के साथ कॉलेज फीस भी जमा करनी होगी। कॉलेज न अलॉट होने पर ही फीस वापस की जाएगी। – प्रो. बी.आर. कुकरेती, राज्य समन्वयक
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…