Om residency Bareillyबरेली। Bareilly मण्डल का सबसे ऊंचा तिरंगा फरीदपुर के पास स्थित कॉलोनी ओम रेजीडेन्सी में 15 अगस्त को फहराया जाएगा। इसकी ऊंचाई 130 फिट होगी और यह ध्वज कालोनी के मुख्य द्वार स्थापित किया जाएगा। ओम रेजीडेन्सी के डवलपर्स ने यह घोषणा आज रविवार को यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स में दी।

ओम रेजीडेंसी की डवलपर कम्पनी नियोस्टार से निदेशक हरदीप सिंह ओबराय ने बताया कि ध्वजारोहण केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री संतोष गंगवार के हाथों होगा। उन्होंने बताया कि टाउनशिप व राष्ट्रीय ध्वज को बनाने की प्रेरणा स्वर्गीय कुलजीत सिंह ओबराय ने दी थी। सरदार कुलजीत सिंह आजादी के समय से विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनो से जुड़े रहे थे।

निदेशक दिनेश गोयल ने बताया कि इस अवसर पर बरेली जिले के सभी विधायकों, प्रदेश के वित्तमंत्री राजेश अग्रवाल, आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में विभिन्न स्कूलों के बच्चों को निमंत्रित किया गया है। इसके अलावा फरीदपुर क्षेत्र के निवासी भी मौजूद रहेंगे। बताया हवा में लहराता तिरंगा हर भारतीय में जोश और उमंग का संचार करता है।

निदेशक अशोक गोयल ने बताया कि इस टाउनशिप का निर्माण प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रारूप में किया जा रहा है। टाउनशिप में समस्त आधुनिक सुविधाओं के साथ ड्रेनेज व सीवरेज सिस्टम उपलब्ध है। साथ ही परिसर में बैंक व एटीएम की सुविधा व सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। निकट भविष्य में कालोनी में कामर्शियल उपयोग के लिए स्थान विकसित किया जाएगा, जिससे लोगों को रहने के साथ रोजगार के अवसर भी मुहैया हो जायें और उनका जीवन आसान हो जाये। वार्ता के दौरान राजेश अग्रवाल, नीरज गोयल, हर्षित अग्रवाल, राजेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!