भमोरा (बरेली), 14 वर्षीय बालिका को अगवा कर लिया, Bareilly News, Bareilly Live,

भमोरा (बरेली)। क्षेत्र के एक गांव में दूसरे समुदाय की एक महिला ने एक 14 वर्षीय बालिका को अगवा कर लिया। उसे तीन दिन अपने पास रखा। जब मामला पुलिस में पहुंचा तो बालिका को उसके घर के बाहर छोड़ दिया गया। बालिका के पिता ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

इस गांव के एक व्यक्ति ने बताया बीती 26 अप्रैल की शाम मेरी 14 बर्ष की पुत्री को गांव के दूसरे समुदाय की एक महिला ले गई। गांव में पूछताछ के दौरान उस महिला से भी पूछा तो उसने कुछ नहीं बताया। इसके बाद ग्रामीण ने थाना पुलिस को तहरीर देकर बेटी को खोजने की गुहार लगायी।

जैसे ही यह बात उस महिला को पता लगी वह बालिका को घर के बाहर छोड़कर चली गई। परिजन पुत्री को लेकर थाने पहुॅचे। वहां बेटी ने बताया कि उसे मिठाई में नशीला पदार्थ मिलाकर दिया गया था। होश आने पर पड़ोस के गांव में थी।
वहीं पिता ने बताया कि शिकायत करने पर आरोपी लोग जाति सूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उसने थाना पुलिस ने जांचकर कार्रवाई की मांग की है।

error: Content is protected !!