BareillyLive.आंवला : तहसील क्षेत्र के कस्वा बिशारतगंज में बीती रात दर्दनाक घटना घटी। बिशारतगंज के निकट पूरब दिशा में मिर्जापुर ग्राम के आसपास आधी रात को गुजरने वाली एक मालगाडी से बेसहारा 15 गौवंशीय पशुओं के कट गये। इनमें से 13 गायों की मौत हो गयी और दो अन्य गंभीर घायल हैं। शनिवार सुबह जब इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई तो उन्होंने विश्व हिन्दू परिषद, आरएसएस एवं हिन्दूवादी अन्य संगठनों को इसकी जानकारी दी।
सूचना सांसद मेनका गांधी तक पहुंच गयी। सूचना पर तत्काल प्रशासन हरकत में आया तथा कोतवाल, सीओ और एसडीएम आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंच गये। इसी बीच बिशारतगंज पालिका चेयरमैन सूरजपाल मौर्य भी पहुंचे।
पालिका कर्मियों और ग्रामीणों की मदद से जेसीबी से गड्ढे करवाकर मृत 13 गायों का अन्तिम संस्कार कराया गया। वहां घायल पड़े दो पशुओं को चिकित्सा हेतु अस्पताल भेजा।
बता दें कि प्रदेश सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी सड़कों पर बेसहारा पशुओं का घूमना बंद नहीं हुआ है। प्रदेश की योगी सरकार भारी भरकम बजट जारी करके प्रत्येक ग्रामों में गौशालाएं खोल रही है लेकिन बेसहारा पशुओं को कोई सहारा नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों में सरकारी गौशालाओं में अव्यवस्था को लेकर आक्रोश पनप रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि अनेक लोग गौभक्त होने का ढोंग करते हैं। गौसेवा के नाम पर मात्र सोशल मीडिया पर गायों के साथ फोटो डालकर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर लेते हैं। इसके अलावा गौरक्षा की बात करने वाले अनेको संगठन मात्र मीडिया में आने के लिए ही गौरक्षा व गौसेवा का कार्य करते हैं। यदि सरकारी पैसे से खुली गौशालाएं, गौसेवक वास्तव में गायों की चिन्ता कर रहे होते तो ऐसी दर्दनाक घटना नहीं घटती।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…