खुले में पेशाब करते पकड़े बरेली। मोदी सरकार से लेकर योगी सरकार तक स्वच्छता अभियान चला रही है। इसके बावजूद शहर के लोग भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। पढ़े-लिखे तमाम लोग आज भी खुले में पेशाब करते है। इससे राहगीर महिलाओं को शर्मिदगी उठानी पड़ती है। सदर तहसील में आज खुले में पेशाब करते हुये 15 लोग पकड़े गये उनमें दो लेखपाल भी शामिल है। सभी से सौ-सौ रूपये जुर्माना वसूला गया। उसके बाद हिदायत देकर छोडा गया।

बता दें कि तहसील सदर में फरियादियों के लिए भी टायलेट बना हुआ है। इसके बावजूद लोग परिसर में खुले में पेशाब करते हैं। पिछले दिनों एसडीएम सदर अर्चना द्विवेदी ने जगह-जगह खुले में पेशाब न करने को पोस्टर लगवा दिये, इसके बावजूद भी लोग खुले में पेशाब करते थे। आज एसडीएम के नेतृत्व में खुले में पेशाब करने वालों की धरपकड़ शुरू कर दी गई। एक के बाद एक 15 लोगो को पकड़ा गया। एसडीएम ने सभी की जमकर फटकार लगाई। पकडे़ गये लोगो से नाजिर ने सौ-सौ रूपये जुर्माना वसूला और सभी को हिदायत देकर छोड़ दिया।

एसडीएम सदर अर्चना द्धिवेदी ने बताया कि तहसील परिसर के हर कोने में आम जनता को स्वच्छता के लिए जागरूक करने के लिए पोस्टर लगवा दिये गये हैं, इसके बावजूद लोग नहीं मान रहे हैं। ऐसे उल्लंघन कर रहे लोगों से जुर्माना वसूला जा रहा है।

error: Content is protected !!